-एसएमयू का वर्चुअल 21वा ई-दीक्षात समारोह आयोजित

सिक्किम के राज्यपाल व चासलर एसएमयू गंगा प्रसाद ने समारोह की अध्यक्षता की ------ गंगटोक सिक्कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 10:36 PM (IST)
-एसएमयू का वर्चुअल 21वा ई-दीक्षात समारोह आयोजित
-एसएमयू का वर्चुअल 21वा ई-दीक्षात समारोह आयोजित

सिक्किम के राज्यपाल व चासलर एसएमयू, गंगा प्रसाद ने समारोह की अध्यक्षता की

------

गंगटोक: सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय (एसएमयू) के 1,089 छात्रों ने शनिवार, 23 अक्टूबर को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित विश्वविद्यालय के 21वें ई-दीक्षात समारोह के दौरान विभिन्न बहु-विषयक स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्त्रमों में अपनी डिग्री प्राप्त की। कार्यक्रम में कोविड के मानकों को ध्यान में रख छात्रों और उनके परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रख सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज , सिक्किम मणिपाल कॉलेज ऑफ नर्सिंग , सिक्किम मणिपाल कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी , विभाग के सभी घटक कॉलेजों और इकाइयों के छात्र। मानविकी और सामाजिक विज्ञान, चिकित्सा जैव प्रौद्योगिकी और अस्पताल प्रशासन विभागों को एमबीबीएस, एमडी-एमएस, बी.टेक, एम.टेक, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में स्नातक और परास्नातक और बीबीए, एमबीए सहित अस्पताल प्रशासन में परास्नातक में डिग्री प्रदान की गई। बीसीए, एमसीए, एमएससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित), बीए, एमए, बीकॉम, एमकॉम और पीएचडी पाठ्यक्त्रम। छात्रों के बीच टॉपर्स को उनके घरों की सुरक्षा से समारोह में लाइवस्ट्रीम किए गए स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया गया क्योंकि उनकी उपलब्धियों को वस्तुत: स्वीकार किया गया था। समारोह को एसएमयू के आईटी विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा योजनाबद्ध और निष्पादित किया गया था, जिसका नेतृत्व आनंद रुहेला, आईटी विभाग के प्रमुख, एसएमयू, इंजीनियरिंग विभाग, एसएमयू, और विभिन्न से संकाय और कर्मचारियों की रचनात्मक टीम के नेतृत्व में किया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल डॉ राजन एस ग्रेवाल, कुलपति, एसएमयू के मार्गदर्शन में घटक कॉलेज और इकाइया। सिक्किम के राज्यपाल,गंगा प्रसाद, जो एसएमयू के कुलाधिपति भी हैं, ने समारोह की अध्यक्षता की और वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रबंधन को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी