फोटो: ग्रामीणों को दी गई ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी

दार्जिलिंग पुलिस ने सर्तकता बरतने के संबंध में दी विभिन्न जानकारी --दाíजलिंग पुलिस ने किया जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:55 PM (IST)
फोटो: ग्रामीणों को दी गई ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी
फोटो: ग्रामीणों को दी गई ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी

दार्जिलिंग पुलिस ने सर्तकता बरतने के संबंध में दी विभिन्न जानकारी

--दाíजलिंग पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : लोगों को दी गई विविध विषयों पर जानकारी

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

दाíजलिंग पुलिस के तत्वावधान में गाड़ीधुरा आउट पोस्ट अंतर्गत आनेवाले सुदूरवर्ती इलाकों के तहत थालीपाखा,बिमिटेटार,कोठीधुरा व चिलाउनेधुरा गाव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित कíसयाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने ग्रामीणों को आनलाइन बैंकिंग में हो रहे फ्राड,पॉक्सो एक्ट,बाल श्रमिक,बाल विवाह,दुर्गोत्सव,पुलिस व जनता बीच सुमधुर संबंध आदि के बारेमें विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों सहित बच्चों को नये कपड़े भी वितरण किया।

कार्यक्रम में गाड़ीधुरा आउट पोस्ट के प्रभारी तपन कुमार दास सहित कई विशिष्टजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी