विभिन्न जिला अस्पतालों में लगेंगे 250 वेंटिलेटर

जागरण एक्सक्लुसिव -कोरोना के बढ़ते मामले से स्वास्थ विभाग हरकत में -अन्य जीवन रक्षक प्रणाली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:35 PM (IST)
विभिन्न जिला अस्पतालों में लगेंगे 250 वेंटिलेटर
विभिन्न जिला अस्पतालों में लगेंगे 250 वेंटिलेटर

जागरण एक्सक्लुसिव

-कोरोना के बढ़ते मामले से स्वास्थ विभाग हरकत में

-अन्य जीवन रक्षक प्रणाली को भी विकसित करने पर जोर 150

वेंटिलेटर एनबीएमसीएच में स्टोर होगा

----

100

वेंटिलेटर मालदा मेडिकल कॉलेज में स्टोर होगा

---------

12

नए वेंटिलेटर एनबीएमसीएच को मिलने की संभावना

------- शिवानंद पांडेय, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल व राज्य में जिस तरह से कोरोना के मामलों में तेजी आई है और मरीजों की मौत का सिलसिला बढ़ा है, इसको लेकर राज्य सरकार स्वास्थ विभाग भी हरकत में है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोत्तरी करने के लिए खासकर जीवन रक्षक प्रणाली की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। इसको विकसित करने रप जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर बंगाल के 5 जिलों के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग ने 250 नए वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उत्तर बंगाल में कोरोना के मामलों को देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी ओएसडी डॉक्टर सुशात कुमार राय ने बताया कि उत्तर बंगाल के 5 जिलों यानी दाíजलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार तथा कूचबिहार जिले के लिए 250 वेंटिलेटर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। इसमें से 150 वेंटिलेटर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एनबीएमसीएच में स्टोर करके रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वेंटिलेटरों को पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्टोर किया जाएगा। उसके बाद अन्य जिलों के जिला अस्पतालों में इंस्टॉल जाएगा। इसके अलावा 100 वेंटिलेटर मालदा मेडिकल कॉलेज में स्टोर किया जा रहा है। वहा से मालदा मेडिकल कॉलेज के अलावा उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद व बीरभूम जिले के जिला अस्पतालों में इसे भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद उत्तर बंगाल के लिए 122 वेंटिलेटर भेजे चुके हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पतालों में स्थापित किया गया है। ओएसडी डॉक्टर राय ने कहा की उत्तर बंगाल में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है। काफी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। जिस तेजी से सिलीगुड़ी में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे उसमें भी कमी आ रही है। इस बारे में दाíजलिंग जिले के सीएमओएच डॉ प्रलय आचार्य ने बताया कि दाíजलिंग जिले के जिला अस्पतालों में डीएमसीएच में वेंटिलेटर के लिए उनसे रिक्विजिशन मागा गया था, जिसे वह भेज चुके हैं। वेंटिलेटर आने के बाद मालूम चलेगा कि किस अस्पताल को कितना वेंटिलेटर मिलना है। वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी का दौर शुरू होने के बाद मेडिकल अस्पताल में तीन नए वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं 12 और नए वेंटिलेटर मिलने की संभावना है। फिलहाल अस्पताल में लगभग 25 वेंटिलेटर रनिंग में है।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जुलाई में सिलीगुड़ी समेत पूरे उत्तर बंगाल में कोरोनावायरस के मामलों में काíतक तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। वहीं उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट से लेकर कोविड-19 अस्पतालों में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की मौतों में भी काफी वृद्धि देखी गई, जो अगस्त महीने में भी जारी है। कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है इसका इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलीगुड़ी के कोविड 19 अस्पताल, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल तथा कुछ निजी अस्पतालों में 1 अगस्त से लेकर के 11 अगस्त के बीच 50 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि इसी अवधि में सिर्फ सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में 450 से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी