वीर बहादुरों ने देश की आन-बान- शान को कायम रखा: राज्यपाल गंगा प्रसाद

- सिक्किम के राज्यपाल ने 22वें कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद वीरजवानों को दी श्रद्धांजलि -----------

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:06 PM (IST)
वीर बहादुरों ने देश की आन-बान- शान को कायम रखा: राज्यपाल गंगा प्रसाद
वीर बहादुरों ने देश की आन-बान- शान को कायम रखा: राज्यपाल गंगा प्रसाद

- सिक्किम के राज्यपाल ने 22वें कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद वीरजवानों को दी श्रद्धांजलि

-----------

सिलीगुड़ी: वीर बहादुरों ने देश की आन-बान-शान को कायम रखा। यह मंतव्य सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सोमवार को 22 वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि अíपत करते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों के अदम्य शौर्य, पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत के सच्चे सपूतों को जन्म देने वाली वीरागना मां को भी मैं नमन करता हूं। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा में वीर बहादुरों ने देश की आन-बान- शान को कायम रखा है, जिसके फलस्वरूप हम चैन की नींद सोते है ढ्ढ जिसका ऋण हम चुका नही सकते, हमे ऐसे हौसलों से भरी जवानों के प्रति आदर का भाव रख उनके नेक कर्म से प्रेरणा लेनी चाहिए।

------------------

-----------------

- सिक्किम के राज्यपाल ने 22वें कारगिल दिवस के अवसर पर शहीद वीरजवानों को दी श्रद्धांजलि

सिलीगुड़ी: वीर बहादुरों ने देश की आन-बान-शान को कायम रखा। यह मंतव्य सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने सोमवार को 22 वीं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर व्यक्त किया। उन्होंने कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजलि अíपत करते हुए वीरगति को प्राप्त सैनिकों के अदम्य शौर्य, पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत के सच्चे सपूतों को जन्म देने वाली वीरागना मां को भी मैं नमन करता हूं। सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा में वीर बहादुरों ने देश की आन-बान- शान को कायम रखा है, जिसके फलस्वरूप हम चैन की नींद सोते है ढ्ढ जिसका ऋण हम चुका नही सकते, हमे ऐसे हौसलों से भरी जवानों के प्रति आदर का भाव रख उनके नेक कर्म से प्रेरणा लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी