गोजमुमो के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

गौरीशकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में मने स्थापना दिवस कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक काय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:18 PM (IST)
गोजमुमो के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
गोजमुमो के स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

गौरीशकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में मने स्थापना दिवस कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की

----------

जागरण संवाददाता,कर्सियाग: गोजमुमो के संस्थापक अध्यक्ष विमल गुरूंग के नेतृत्व में स्थापित गोजमुमो ने मनाया 15 वा स्थापना दिवस। गौरीशकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में इस अवसर पर गोजमुमो कर्सियाग महकमा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम सहित 15 वा स्थापना दिवस मनाया गया।

समारोह की अध्यक्षता तिलक गुरूंग ने की। समारोह के आरंभ में गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के सागठनिक सचिव एन. ए.खान ने दीप प्रज्जवलन व केन्द्रीय सह-सचिव विमल दर्जी ने झडा फहराया। समारोह में रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुति के तहत विविध कलाकारों में क्रमश: निकिता व साथियों,रिसिमा विश्वकर्मा,मान्यता राई,सूरज बाल्मिकी,विष्णु रावत,दीप सन्यासी आदि ने विविध नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार सुजाता गुरूंग लामा,सुधीर गुरूंग व करिश्मा शेर्पा ने कविता पठन किया।

समारोह में गोजमुमो कर्सियाग महकमा कमेटी के सचिव रोहित स्याग्बो ने स्वागत वक्तव्य रखा। समारोह को प्रनिता प्रधान,विमल दर्जी,राजेन्द्र राजपूत,विवेक मोक्तान,एन. ए.खान,सत्यवान छेत्री,उत्तम छेत्री,सूरज छेत्री आदि ने संबोधन किया। नमिता गुरूंग,दीपेन्द्र देवान व सुजाता गुरूंग लामा ने समारोह का संचालन किया।

-------------

--------------

--------------

-----------------

-------------------

--------------------

गौरीशकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में मने स्थापना दिवस कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की

गोजमुमो के संस्थापक अध्यक्ष विमल गुरूंग के नेतृत्व में स्थापित गोजमुमो ने मनाया 15 वा स्थापना दिवस। गौरीशकर चाय बागान स्थित सार्वजनिक भवन में इस अवसर पर गोजमुमो कर्सियाग महकमा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रम सहित 15 वा स्थापना दिवस मनाया गया।

समारोह की अध्यक्षता तिलक गुरूंग ने की। समारोह के आरंभ में गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के सागठनिक सचिव एन. ए.खान ने दीप प्रज्जवलन व केन्द्रीय सह-सचिव विमल दर्जी ने झडा फहराया। समारोह में रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुति के तहत विविध कलाकारों में क्रमश: निकिता व साथियों,रिसिमा विश्वकर्मा,मान्यता राई,सूरज बाल्मिकी,विष्णु रावत,दीप सन्यासी आदि ने विविध नृत्य व गीत प्रस्तुत किया। इसी प्रकार सुजाता गुरूंग लामा,सुधीर गुरूंग व करिश्मा शेर्पा ने कविता पठन किया।

समारोह में गोजमुमो कर्सियाग महकमा कमेटी के सचिव रोहित स्याग्बो ने स्वागत वक्तव्य रखा। समारोह को प्रनिता प्रधान,विमल दर्जी,राजेन्द्र राजपूत,विवेक मोक्तान,एन. ए.खान,सत्यवान छेत्री,उत्तम छेत्री,सूरज छेत्री आदि ने संबोधन किया। नमिता गुरूंग,दीपेन्द्र देवान व सुजाता गुरूंग लामा ने समारोह का संचालन किया।

-------------

chat bot
आपका साथी