तृणमूल कांग्रेस की तरफ विभिन्न दलों का रूझान बढ़ रहा: डोला सेन

तृणमूल काग्रेस पार्टी में शामिल होने का क्रम जारी संवाद सूत्रदार्जिलिंग तृणमूल सुप्रीमो ममता बन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 09:14 PM (IST)
तृणमूल कांग्रेस की तरफ विभिन्न दलों का रूझान बढ़ रहा: डोला सेन
तृणमूल कांग्रेस की तरफ विभिन्न दलों का रूझान बढ़ रहा: डोला सेन

तृणमूल काग्रेस पार्टी में शामिल होने का क्रम जारी

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की नीतियों के जनविश्वास में तेजी से इजाफा हो रहा है। यही वजह है कि दार्जिलिंग ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता का झुकाव तृणमूल कांग्रेस की तरफ बढ़ा है। यह मंतव्य राज्यसभा सदस्य व ऑल इंडिया तृणमूल काग्रेस की अध्यक्षा डोला सेन ने यहां आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। इस अवसर पर विभिन्न दलों के तमाम समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

मगंलवार को ज्यों ही राज्यसभा सदस्य स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंची तो पार्टीजनों ने उनका भव्य स्वागत इस दौरान ममता बनर्जी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे भी लगे। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वालों में दाíजलिंग नपा वार्ड 9 के पूर्व पार्षद अनूप हाग सुब्बा वार्ड 18 के गणेश सर्की और वार्ड 19 के संजीव मोथे मुख्य थे। वार्ड 9 के पूर्व पार्षद ने कहा कि अभी तक मैं जिस दल में था उस दल ने हमारा व हमारी क्षेत्र की जनता का इस्तेमाल किया मगर हम लोगों का कोई हित नहीं किया। उन्होंने कहा कि नाक पकड़ने के लिए हाथ घुमाने की जरूरत नहीं बल्कि सीधे नाक पकड़ी जा सकती है अब हम यथार्थ की राजनीति करेंगे अब हम किसी नेता के लिए नहीं करेंगे अब हम राजनीति जनता के लिए करेंगे। इसी तरह संजीव मोथे ने कहा कि हम कोई राजनीतिक नेता नहीं है हम तो सिर्फ जनता की सेवा करना चाहते जो तृणमूल के माध्यम से सुलभ है। गणेश सर्की ने कहा कि हम पहले विमल गुरुंग के साथ में थे परंतु 2017 के बाद से अनित थापा के साथ हुए हमें जनता ने वोट देकर जिताया परंतु वार्ड के लिए कुछ भी नहीं कर पाए इसलिए हमने तृणमूल काग्रेस को ज्वाइन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा शांता छेत्री व पार्टी प्रवक्ता एन बी खवास व भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस समर्थक मौजूद थे ।

-----------------

--

चित्र परिचय: दार्जिलिंग स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय पहुंची राज्यसभा सदस्य डोला सेन का स्वागत करते पार्टीजन।

---------------------

chat bot
आपका साथी