165 जरूरतमंदों को प्रदान की गईं विभिन्न सामग्रिया

सिंगेल चाय बागान क्षेत्र अन्तर्गत गोदामधुरा में 87 काफीबारीडांड़ाधुरा के 78 लोगों को दिया गया दव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:24 PM (IST)
165 जरूरतमंदों को प्रदान की गईं विभिन्न सामग्रिया
165 जरूरतमंदों को प्रदान की गईं विभिन्न सामग्रिया

सिंगेल चाय बागान क्षेत्र अन्तर्गत गोदामधुरा में 87, काफीबारी,डांड़ाधुरा के 78 लोगों को दिया गया दवा,मास्क,मिठाई व साबुन

---------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:

शामी लाखाग तीन मोनाष्ट्री के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे की ओर से कíसयाग क्षेत्र के विविध इलाकों के जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण के महामारी बीच विविध सामग्रिया प्रदान करने का क्रम जारी है।

इसी क्रम में रविवार धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने सिंगेल चाय बागान अंतर्गत रहे काफीबारी,डाड़ाधुरा के 78 जरूरतमंद लोगों को व इसी चाय बागान अंतर्गत रहे गोदामधुरा के 87 जरूरतमंद लोगों को कुल 165 लोगों को निशुल्क दवा,मास्क,मिठाई,साबुन आदि प्रदान किया।

धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने बताया कि जनता को बचाने व सरकार को सहयोग पहुंचाने का स्लोगन लेकर वे जरूरतमंद लोगों को विगत कई दिनों से लगातार सहायता पहुंचाने का कार्य करते हैं।

(फोटो)

------------

-------------------

शामी लाखाग तीन मोनाष्ट्री के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे की ओर से कíसयाग क्षेत्र के विविध इलाकों के जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण के महामारी बीच विविध सामग्रिया प्रदान करने का क्रम जारी है।

इसी क्रम में रविवार धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने सिंगेल चाय बागान अंतर्गत रहे काफीबारी,डाड़ाधुरा के 78 जरूरतमंद लोगों को व इसी चाय बागान अंतर्गत रहे गोदामधुरा के 87 जरूरतमंद लोगों को,कुल मिलाकर 165 लोगों को निशुल्क दवा,मास्क,मिठाई,साबुन आदि प्रदान किया।

धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने बताया कि जनता को बचाने व सरकार को सहयोग पहुंचाने का स्लोगन लेकर वे जरूरतमंद लोगों को विगत कई दिनों से लगातार सहायता पहुंचाने का कार्य करते हैं।

-------------

शामी लाखाग तीन मोनाष्ट्री के धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे की ओर से कíसयाग क्षेत्र के विविध इलाकों के जरूरतमंद लोगों को कोरोना संक्रमण के महामारी बीच विविध सामग्रिया प्रदान करने का क्रम जारी है।

इसी क्रम में रविवार धर्मगुरु पेंबा रिम्पोछे ने सिंगेल चाय बागान अंतर्गत रहे काफीबारी,डाड़ाधुरा के 78 जरूरतमंद लोगों को व इसी चाय बागान अंतर्गत रहे गोदामधुरा के 87 जरूरतमंद लोगों को,कुल मिलाकर 165 लोगों को निशुल्क दवा,मास्क,मिठाई,साबुन आदि प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी