वृद्धों व दिव्यांगों को दिया नि:शुल्क टीका

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सामाजिक संस्था सहायक फाउंडेशन (सालुगाड़ा) की ओर से मंगलव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 10:37 PM (IST)
वृद्धों व दिव्यांगों को दिया नि:शुल्क टीका
वृद्धों व दिव्यांगों को दिया नि:शुल्क टीका

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की ओर से मंगलवार को इलाके के 20 जरूरतमंद वृद्धों व शारीरिक रूप से नि:शक्त लोगों को नि:शुल्क कोविड-19 का टीका दिलवाया गया। 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की अध्यक्षा हिशे भुटिया के संयोजन में फाउंडेशन सदस्यों द्वारा की गई इस सेवा के प्रति लोगों ने आभार जताया। फाउंडेशन की ओर से हिशे भुटिया ने कहा कि वे लोग सतत रूप में समाज सेवा कार्यो को अंजाम देते रहने को तत्पर हैं। आने वाले दिनों में भी सेवा के कई कार्य किए जाएंगे।

------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की ओर से मंगलवार को इलाके के 20 जरूरतमंद वृद्धों व शारीरिक रूप से नि:शक्त लोगों को नि:शुल्क कोविड-19 का टीका दिलवाया गया। 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की अध्यक्षा हिशे भुटिया के संयोजन में फाउंडेशन सदस्यों द्वारा की गई इस सेवा के प्रति लोगों ने आभार जताया। फाउंडेशन की ओर से हिशे भुटिया ने कहा कि वे लोग सतत रूप में समाज सेवा कार्यो को अंजाम देते रहने को तत्पर हैं। आने वाले दिनों में भी सेवा के कई कार्य किए जाएंगे।

--------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सामाजिक संस्था 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की ओर से मंगलवार को इलाके के 20 जरूरतमंद वृद्धों व शारीरिक रूप से नि:शक्त लोगों को नि:शुल्क कोविड-19 का टीका दिलवाया गया। 'सहायक फाउंडेशन' (सालुगाड़ा) की अध्यक्षा हिशे भुटिया के संयोजन में फाउंडेशन सदस्यों द्वारा की गई इस सेवा के प्रति लोगों ने आभार जताया। फाउंडेशन की ओर से हिशे भुटिया ने कहा कि वे लोग सतत रूप में समाज सेवा कार्यो को अंजाम देते रहने को तत्पर हैं। आने वाले दिनों में भी सेवा के कई कार्य किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी