ठेका श्रमिकों को लगा टीका

सिलीगुड़ी पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आखिरकार ठेका श्रमिकों को कोरोना वायरस का टीका लगाना शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:35 PM (IST)
ठेका श्रमिकों को लगा टीका
ठेका श्रमिकों को लगा टीका

सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आखिरकार ठेका श्रमिकों को कोरोना वायरस का टीका लगाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी क्षेत्र में करीब 400 ठेका श्रमिकों को बृहस्पतिवार को टीका दिया गया। इसके लिए एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया था। रेलवे के ठेका श्रमिकों को कोरोना वायरस टीका की माग काफी दिनों से की जा रही थी। यहा तक कि कुछ राजनीतिक संगठनों ने रेलवे के बड़े अधिकारियों को टीकाकरण की माग को लेकर ज्ञापन भी दिया था। तृणमूल समíथत आईएनटीटीयूसी ने रेलवे के इस निर्णय पर खुशी प्रकट की है। संगठन के कन्वेनर सुजय सरकार ने कहा कि पिछले दिनों रेलवे अधिकारियों को ठेका श्रमिकों को टीका देने के लिए ज्ञापन दिया गया था। आखिरकार रेलवे ने टीका लगाने का फैसला किया है। यह एक स्वागत योग्य कदम है। -------------- सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आखिरकार ठेका श्रमिकों को कोरोना वायरस का टीका लगाना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी क्षेत्र में करीब 400 ठेका श्रमिकों को बृहस्पतिवार को टीका दिया गया। इसके लिए एक विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया था। रेलवे के ठेका श्रमिकों को कोरोना वायरस टीका की माग काफी दिनों से की जा रही थी। यहा तक कि कुछ राजनीतिक संगठनों ने रेलवे के बड़े अधिकारियों को टीकाकरण की माग को लेकर ज्ञापन भी दिया था। तृणमूल समíथत आईएनटीटीयूसी ने रेलवे के इस निर्णय पर खुशी प्रकट की है। संगठन के कन्वेनर सुजय सरकार ने कहा कि पिछले दिनों रेलवे अधिकारियों को ठेका श्रमिकों को टीका देने के लिए ज्ञापन दिया गया था। आखिरकार रेलवे ने टीका लगाने का फैसला किया है। यह एक स्वागत योग्य कदम है।

chat bot
आपका साथी