सीसीटीवी कैमरे से होगी टीकाकरण केंद्रों की निगरानी

-कई स्थानों पर हंगामे के बाद नगर निगम में बड़ी बैठक -एसीपी स्तर के अधिकारी को दी गई जिम्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 09:31 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे से होगी टीकाकरण केंद्रों की निगरानी
सीसीटीवी कैमरे से होगी टीकाकरण केंद्रों की निगरानी

-कई स्थानों पर हंगामे के बाद नगर निगम में बड़ी बैठक

-एसीपी स्तर के अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी जिम्मेदारी 10

सरकारी टीकाकरण केंद्र नगर निगम क्षेत्र में 14

सौ लोगों को हर दिन दी जा रही है वैक्सीन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस टीकाकरण को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल समेत विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर हो रही अव्यवस्था पर सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। सुचारू रूप से टीकाकरण का संचालन सुनिश्चित करने को लेकर शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव के नेतृत्व में सिलीगुड़ी नगर निगम सभा कक्ष में एक बैठक की गई। बैठक में दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पन्नाबल्लम, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर, उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य तथा अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने संवाददाताओं को बताया कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल समेत 10 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर हर दिन लगभग 1400 लोगों को सरकारी स्तर पर कोरोना के टीके दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन और ज्यादा उपलब्ध होने पर और टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। टीकाकरण को लेकर किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसे देखते हुए पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में होगी। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी रैंक के पुलिस अधिकारी, सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की टीकाकरण प्रक्रिया की देख रेख करेंगे। इसके अलावा डिप्टी पुलिस कमिश्नर रैंक के अधिकारी प्रतिदिन शहर में आयोजित सभी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। टीकाकरण शुरू होने से करीब छह घटे पहले सभी टीकाकरण केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में कोरोना के टीके के लिए टोकन लेने के मामले में काफी अनियमितता का आरोप लोगों ने लगाया था। टोकन नहीं मिलने से काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। कई घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही थी।

chat bot
आपका साथी