यूनेस्को हेरिटेज सो.ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में विलय की वर्षगांठ मनाई

संवाद सूत्रदार्जिलिंग यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में अंतरभुक्त होने की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:23 PM (IST)
यूनेस्को हेरिटेज सो.ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में विलय की वर्षगांठ मनाई
यूनेस्को हेरिटेज सो.ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में विलय की वर्षगांठ मनाई

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में अंतरभुक्त होने की 22 वीं वर्षगांठ रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर दार्जिलिंग यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी द्वारा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे परिसर में डी एच आर यात्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

व‌र्ल्ड हेरिटेज द्वारा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को 5 दिसंबर 1999 में अंतरभुक्त किया गया था उसी के तहत ही 22 वीं वर्षगाठ उत्सव पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर यूनेस्को हेरीटेज सोसाइटी के सभापति संत कुमार लामा और सचिव स्वपन पाल मुख्य सलाहकार सुमन प्रधान दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन मास्टर के साथ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणय विश्वास कार्यक्त्रम में उपस्थित थे। उन लोगों के हाथों यात्रियों को टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर प्रमाण पत्र दिया गया। बाहर से आए पर्यटकों में काफी खुशी थी । साथ में यूनेस्को सोसाइटी के प्रति पर्यटकों ने आभार व्यक्त किया। यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी द्वारा आने वाले समय में वृहद रूप में कार्यक्रम करने का प्रण लिया गया।

-------------

-------------

-------------

-------------

यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी ने हिमालयन रेलवे हेरिटेज में अंतरभुक्त होने की 22 वीं वर्षगांठ रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर दार्जिलिंग यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी द्वारा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे परिसर में डी एच आर यात्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

व‌र्ल्ड हेरिटेज द्वारा दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे को 5 दिसंबर 1999 में अंतरभुक्त किया गया था उसी के तहत ही 22 वीं वर्षगाठ उत्सव पूर्वक मनाई गई । इस अवसर पर यूनेस्को हेरीटेज सोसाइटी के सभापति संत कुमार लामा और सचिव स्वपन पाल मुख्य सलाहकार सुमन प्रधान दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन मास्टर के साथ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणय विश्वास कार्यक्त्रम में उपस्थित थे। उन लोगों के हाथों यात्रियों को टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत कर प्रमाण पत्र दिया गया। बाहर से आए पर्यटकों में काफी खुशी थी । साथ में यूनेस्को सोसाइटी के प्रति पर्यटकों ने आभार व्यक्त किया। यूनेस्को हेरिटेज सोसाइटी द्वारा आने वाले समय में वृहद रूप में कार्यक्रम करने का प्रण लिया गया।

-------------

chat bot
आपका साथी