यूजीसी सर्कुलर के खिलाफ छात्र परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी काग्रेस समíथत छात्र परिषद की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:57 PM (IST)
यूजीसी सर्कुलर के खिलाफ छात्र परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
यूजीसी सर्कुलर के खिलाफ छात्र परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : काग्रेस समíथत छात्र परिषद की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के उस सर्कुलर के खिलाफ गुरुवार को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय (एनबीयू) के एक नंबर गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया जिसने सर्कुलर द्वारा निर्देश दिया गया है कि सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में फाइनल ईयर व फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं आगामी सितंबर महीने तक संपन्न करा ली जाएं। छात्र परिषद ने इस पर आपत्ति जताई है।

इसे लेकर छात्र परिषद समर्थकों ने एनबीयू के एक नंबर गेट के सामने इकट्ठा होकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्लेकार्ड प्रदर्शीत कर अपना विरोध जताया। छात्र परिषद की एनबीयू इकाई के अध्यक्ष रमेश राम ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी के बीच परीक्षा आयोजित कराया जाना छात्रों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसीलिए किसी भी कीमत पर परीक्षा आयोजित नहीं की जानी चाहिए। पिछली परीक्षाओं के परिणामों के मूल्याकन के आधार पर छात्रों का मूल्याकन किया जाना चाहिए। इस माग पर अमल नहीं होने पर छात्र परिषद ने जोरदार आदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी