कम मिले अंक, दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी उच्च माध्यमिक परीक्षा-2021 में सही-सही मूल्यांकन नहीं किए जाने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:46 AM (IST)
कम मिले अंक, दिया ज्ञापन
कम मिले अंक, दिया ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उच्च माध्यमिक परीक्षा-2021 में सही-सही मूल्यांकन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी बर्दाकांत विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शिक्षक प्रभारी को ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने रोष जताते हुए कहा कि उन लोगों का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। माध्यमिक के परिणाम और 11वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर उनका मूल्यांकन जिस तरीके से किया जाना चाहिए और उसके अनुरूप उन्हें उच्च माध्यमिक में जो अंक मिलने चाहिएं उसमें से 20 से 25 नंबर कम मिले हैं। यह सही नहीं है। इसे दुरुस्त किया जाए। इस तथ्य को शिक्षक प्रभारी ने भी स्वीकारा है। उनका कहना है कि इस बाबत उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद को सूचित किया जाएगा। अपनी मांग पर अविलंब अमल नहीं होने पर विद्यार्थियों ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

--------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उच्च माध्यमिक परीक्षा-2021 में सही-सही मूल्यांकन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी बर्दाकांत विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शिक्षक प्रभारी को ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने रोष जताते हुए कहा कि उन लोगों का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। माध्यमिक के परिणाम और 11वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर उनका मूल्यांकन जिस तरीके से किया जाना चाहिए और उसके अनुरूप उन्हें उच्च माध्यमिक में जो अंक मिलने चाहिएं उसमें से 20 से 25 नंबर कम मिले हैं। यह सही नहीं है। इसे दुरुस्त किया जाए। इस तथ्य को शिक्षक प्रभारी ने भी स्वीकारा है। उनका कहना है कि इस बाबत उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद को सूचित किया जाएगा। अपनी मांग पर अविलंब अमल नहीं होने पर विद्यार्थियों ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी