कार से दो हिरण के सींग बरामद,दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल की 41वीं बटालियन रानीडांगा की टीम ने गुप्त सूचना क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:07 PM (IST)
कार से दो हिरण के सींग बरामद,दो गिरफ्तार
कार से दो हिरण के सींग बरामद,दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सशस्त्र सीमा बल की 41वीं बटालियन रानीडांगा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा के निकट से मंगलवार की शाम कार संख्या डब्ल्यूबी 74 एएफ 1671 को जब्त कर लिया। कार से दो हिरण के सींग बरामद किए है। इसे तस्करी कर लाने वाले गोसाईपुर बागडोगरा निवासी संजीत मंडल मंडल तथा दूसरा शंभू देव बागडोगरा निवासी है। हिरण के सींग समेत दोनों को वन विभाग के हवाले किया गया है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनंतरामजोत की सहायक कमांडेंट सूश्री रीना समेत उनकी टीम के दस सदस्यों बैगनार कार का पीछा कर बागडोगरा के निकट रोका। पहले तो चालक ने कहा कि कार में कुछ भी नहीं है। जब कार की जांच की गयी तो उसे कार के अंदर छुपाकर रखा गया था। एसएसबी के सामने दोनों ने स्वीकार किया कि वे हिरण के सींग को अंतरराष्ट्रीय तस्करों के हाथों बेचने वाले थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य लाखों में है। वन विभाग और एसएसबी इसके पीछे के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है।

chat bot
आपका साथी