डोडा पोस्त व ब्राउन शुगर के साथ दो धराए

-एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी दार्जिलिंग जिला ग्रामीण प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:25 PM (IST)
डोडा पोस्त व ब्राउन शुगर के साथ दो धराए
डोडा पोस्त व ब्राउन शुगर के साथ दो धराए

-एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला ग्रामीण पुलिस की नक्सलबाड़ी और विधान नगर थाने की पुलिस ने दो अलग अलग सूचनाओं के आधार पर 22 किलोग्राम डोडा पोस्त का चूरन और 7.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के नाम मिथून आइच और धु्रव छेत्री हैं। दार्जिलिंग जिला ग्रामीण पुलिस के डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि विधान नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि घोषपुकुर में मिथून आइच अपने घर में डोडा पोस्त छुपाकर रखा है। उसके आधार पर जब वहां छापामारी की गयी तो उसके घर से 22 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। इसके साथ ही नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस को पता चला कि एक व्यक्ति ब्राउन शुगर को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पानीटंकी के निकट उसे दबोचा गया। वह रामधनजोत का निवासी है। उसके पास से 7.50 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया है। इसके पहले भी विधाननगर की पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि नशे के धंधे में संबंध में कोई भी जानकारी मिले तुरंत पुलिस को सूचना दे उसे पुलिस गुप्त रखेगी। -------------

इसके पहले भी विधाननगर की पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि नशे के धंधे में संबंध में कोई भी जानकारी मिले तुरंत पुलिस को सूचना दे उसे पुलिस गुप्त रखेगी।

chat bot
आपका साथी