छह महीने बाद धराए लूट के आरोपी

-पुलिस ने सवा लाख रुपया भी बरामद कियाआदिवासी दंपति को सौंप दिए गए पूरे रुपये जागरण संवाददा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:06 PM (IST)
छह महीने बाद धराए लूट के आरोपी
छह महीने बाद धराए लूट के आरोपी

-पुलिस ने सवा लाख रुपया भी बरामद किया,आदिवासी दंपति को सौंप दिए गए पूरे रुपये

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला ग्रामीण पुलिस टीम ने लूट के छह माह बाद लुटेरों को ना सिर्फ पकड़ा बल्कि लूट के 1 लाख 25हजार रुपये भी बरामद कर लिए। बरामद रुपये को दार्जिलिंग ग्रामीण पुलिस की टीम ने आदिवासी दंपति को वापस कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। दार्जिलिंग ग्रामीण डीएसपी अचिंत गुप्त ने बताया कि फरवरी माह में फांसीदेवा थाना के चटहाट से आदिवासी दंपति से 1लाख 30 हजार रुपये दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने लूट लिया था। उसके बाद इस मामले में पुलिस जांच में जुटी। जांच के क्रम में पुलिस को पता चला कि इसके पीछे उत्तर दिनाजपुर के मदनभीट्ठा चोपड़ा निवासी राजिक अहमद (21) और मोहम्मद जमशेद (26)का हाथ है। उसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में लगातार छापामारी करती रही। आखिरकार दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उन दोनों के पास से लूट के 1लाख 25 हजार रुपये भी बरामद किए गये। रुपये बरामद होने के बाद दार्जिलिंग एसपी, डीएसपी और मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मंथन के बाद आदिवासी दंपति को लूटे गये एक लाख 25 हजार रुपये वापस किए गये। पुलिस पांच हजार रुपये और भी आरोपितों के परिवार से बरामद कर उसे भी इस परिवार को सौंप देगी। डीएसपी अचिंत गुप्त ने कहा कि अंतर जिला अपराध को रोकने के लिए दार्जिलिंग जिला पुलिस ग्रामीण पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कदम उठा रही है। कोरोना काल में नशा के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाए हुए है।

chat bot
आपका साथी