नौकरी का झांसा देकर चूना लगाने वाले दो धराए

बड़ी ठगी -सेना की खुफिया विभाग की टीम ने दबोचा -रिमांड पर लेकर आरोपितों से हो रही है पूछताछ -एम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:15 PM (IST)
नौकरी का झांसा देकर चूना लगाने वाले दो धराए
नौकरी का झांसा देकर चूना लगाने वाले दो धराए

बड़ी ठगी

-सेना की खुफिया विभाग की टीम ने दबोचा

-रिमांड पर लेकर आरोपितों से हो रही है पूछताछ

-एमईएस में फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सैन्य इंजीनियरिग सर्विस (एमईएस) में नौकरी का झांसा देकर पूर्व सैनिकों व उनके परिवार को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को सेना की खुफिया विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित भी भारतीय सेना का पूर्व जवान है। आरोपितों के नाम प्रभात गुरुंग और मोहम्मद फारुख है। सैन्य खुफिया विभाग ने आरोपितों को सुकना थाना पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। पूरे गिरोह की जड़ खंगालने के लिए सेना खुफिया विभाग आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

गुप्त जानकारी के आधार पर सैन्य छावनी सुकना के सैन्य खुफिया विभाग ने बीते शनिवार की सुबह सुकना छावनी से दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित सुकना निवासी एक पूर्व सैनिक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पचीस हजार रुपए लूटने के इरादे से आए थे। आरोपितों के पास से सैन्य खुफिया विभाग की टीम ने 14 फर्जी नियुक्ति पत्र, दो सरकारी स्टाम्प, चार मोबाइल फोन, बारह हजार रुपए नगद, दो एटीएम और दो क्रेडिट कार्ड और आठ बैंक अकाउंट नंबर बरामद किया। सैन्य खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद फारुख दार्जिलिंग के लिबोंग और दूसरा प्रभार गुरुंग कर्सियांग का निवासी बताया गया है। खुफिया विभाग की माने तो दोनों आरोपित इसके पहले तीस पूर्व सैनिक व सैनिक परिवार के सदस्य को एमईएस में भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों डकार चुके हैं।

chat bot
आपका साथी