ट्रक के चपेट में आए बाइक सवार की मौत

-माटीगाड़ा थाने की पुलिस कर रही मामले की जांच -पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:48 PM (IST)
ट्रक के चपेट में आए बाइक सवार की मौत
ट्रक के चपेट में आए बाइक सवार की मौत

-माटीगाड़ा थाने की पुलिस कर रही मामले की जांच

-पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंपा गया शव

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के कावाखाली इलाके के नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निकट तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आकर घायल बाइक सवार की मौत हो गयी। मृतक की पहचान हैदरपाड़ा निवासी (48) वर्षीय दुलाल सरकार के रूप में की गई है। वह सिलीगुड़ी के एक केबल न्यूज चैनल का आपरेटर थे। इस घटना के बाद हैदरपाड़ा और न्यूज चैनल के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप देने की बात पुलिस की ओर से बतायी गयी है। इसके साथ ही इस दुर्घटना की जांच में पुलिस जुटी है। घटना के संबंध में बताया गया कि बाइक सवार दुलाल सरकार नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार नीचे गिरा और उसके उपर से ट्रक निकल कर नौ दो ग्यारह हो गया। उसके बाद उसे उठाने से लोग डर रहे थे। काफी शोरगुल के बाद उसे नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया और उसकी मौत मौत हो गयी। परिवार वालों ने पुलिस से मांग की है कि इस दुर्घटना के पीछे जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाया जाए। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि नौकाघाट से मेडिकल कॉलेज जाने वाली सड़क पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है। इसको लेकर यातायात पुलिस व स्थानीय प्रशासक को सख्त कदम उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी