तृणमूल काग्रेस ने बनाई भारी-भरकम जिला कमेटी

-चुनाव से पहले सभी को खुश रखने की कोशिश - रंजन सरकार को फिर से जिला अध्यक्ष की कमान -प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:34 PM (IST)
तृणमूल काग्रेस ने बनाई भारी-भरकम जिला कमेटी
तृणमूल काग्रेस ने बनाई भारी-भरकम जिला कमेटी

-चुनाव से पहले सभी को खुश रखने की कोशिश

- रंजन सरकार को फिर से जिला अध्यक्ष की कमान

-प्रतुल चक्रवर्ती को दी गई चेयरमैन की जिम्मेदारी

-मंत्री गौतम देव होंगे स्थाई आमंत्रित सदस्य जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल काग्रेस ने अपने जिला कमेटी समतल की घोषणा कर दी है। रंजन सरकार को जिला अध्यक्ष बने कई माह हो गए थे। लेकिन उसके बाद भी जिला कमेटी की घोषणा नहीं की गई थी। अब विधानसभा चुनाव के करीब 3 से 4 महीने ही बाकी है। ऐसे में तृणमूल काग्रेस ने अपने जिला कमेटी की घोषणा कर दी है। पूरे राज्य में जिस तरह से तृणमूल काग्रेस के एक पर एक नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं,उसका सीधा असर तृणमूल काग्रेस की जिला कमेटी पर भी देखने को पड़ रहा है। कोई नेता नाराज होकर भाजपा का दामन ना थाम ले,इसलिए भारी-भरकम जिला कमेटी बनाई गई है। तृणमूल काग्रेस के सेकेंड इन कमाड समझे जाने वाले अभिषेक बनर्जी जब पिछले दिनों उत्तर बंगाल दौरे पर आए थे तभी जिला कमेटी को मुहर लग गई थी। लेकिन नामों की घोषणा नहीं की गई थी। अब नामों की भी घोषणा कर दी गई है। कुल 58 सदस्यों की भारी भरकम कमेटी बनाई गई है और सभी प्रमुख नेताओं को इसमें स्थान देने की कोशिश की गई है। जिन लोगों को जिला कमेटी में स्थान नहीं मिला है उन लोगों को विधानसभा कमेटी या ब्लॉक कमेटी बनाकर खुश रखने की कोशिश की गई है। शनिवार शाम को तृणमूल काग्रेस ने जिला कमेटी की घोषणा की। 58 सदस्य कमेटी में सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि जिला अध्यक्ष के साथ ही जिला चेयरमैन का भी पद रखा गया है। रंजन सरकार को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो मिली है। जबकि जिला चेयरमैन तृणमूल के संस्थापक नेताओं में शामिल प्रतुल चक्रवर्ती को बनाया गया है। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव स्थाई आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला कमेटी में रहेंगे। तृणमूल काग्रेस के प्रवक्ता वेदव्रत दत्ता ने जिला कमेटी की सूची जारी करते हुए कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जो सूची जारी की है उसमें 58 सदस्यों की कमेटी में 8 उपाध्यक्ष, 2 कोऑíडनेटर, 9 महासचिव और 5 सचिव बनाए गए हैं। किनको कौन सा पद

उपाध्यक्ष के पद पर प्रदीप देव, संग्राम सिंह मित्रा, विजय दे, रतनपाल चौधरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, अमर सिन्हा, प्रदीप देव तथा प्रवीण राय को रखा गया है। जबकि निखिल सहनी तथा विकास सरकार जिला कोऑíडनेटर होंगे। महासचिव की जिम्मेदारी मिली सिन्हा के अलावा संजय शर्मा, मिलन दत्ता, रंजनशील शिव शर्मा, दीपक शील, अताउर रहमान,मदन भट्टाचार्य एवं प्रदीप गोयल को दी गई है। इसमें चौंकाने वाला नाम संजय शर्मा का है। अभी हाल ही में संजय शर्मा को तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जलपाईगुड़ी डिवीजन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। अब उन्हें जिला कमेटी में भी शामिल कर लिया गया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में हिंदी भाषियों को लुभाने के लिए इस कमेटी में कई हिंदी भाषियों को शामिल किया गया है। संजय शर्मा के अलावा प्रदीप गोयल कमेटी में महासचिव के पद पर हैं। जबकि एक अन्य हिंदी भाषी तृणमूल नेता संजय पाठक को विधानसभा स्तर पर गठित कमेटी में स्थान दिया गया है। आश्चर्यजनक तथ्य यह भी है कि कई नामी नेताओं को सिर्फ सदस्य के रूप में कमेटी में रखा गया है। उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है। इसमें जयंत कर,पूर्व एमएलए छोटन किस्कू, काजल घोष और परिमल मित्रा का नाम उल्लेखनीय है।

chat bot
आपका साथी