रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल का अभिनव प्रतिवाद

-घरों के सामने रसोई गैस सिलेंडर रख कर किया धरना प्रदर्शन जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी पेट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:10 PM (IST)
रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल का अभिनव प्रतिवाद
रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ तृणमूल का अभिनव प्रतिवाद

-घरों के सामने रसोई गैस सिलेंडर रख कर किया धरना प्रदर्शन जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की आसमान छूती मूल्यवृद्धि के खिलाफ तृणमूल काग्रेस की ओर से बुधवार को यहा अभिनव रूप में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके तहत तृणमूल काग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के सामने रसोई गैस सिलेंडर रख कर, घर की दीवार पर बैनर लगा कर और हाथों में प्ले कार्ड लेकर व गले में तख्ती पहन कर धरना प्रदर्शन किया। कोरोना वायरस संक्रमण संकट के मद्देनजर सुरक्षित शारीरिक दूरी के तहत ही इस तरह से अनोखे रूप में विरोध प्रदर्शन किया गया।

दाíजलिंग जिला तृणमूल काग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने अपने घर के सामने तो सिलीगुड़ी टाउन (दो नंबर ब्लॉक) तृणमूल काग्रेस के अध्यक्ष बेदब्रत दत्त ने अपने घर के सामने उक्त रूप में धरना प्रदर्शन किया। इस तरह जगह-जगह तृणमूल काग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद जताया। इस अवसर पर दाíजलिंग जिला तृणमूल काग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि एक ओर तो सारी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण की त्राहि-त्राहि मची है, वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल राज्य को एम्फन जैसे भीषण तूफान का भी सामना करना पड़ा है। इस अभूतपूर्व संकट काल में केंद्र की मोदी सरकार आम जनता को थोड़ी राहत देने के बजाय उल्टे उनकी कमर तोड़ने में लगी है। आम जनों पर कोई दया नहीं दिखा रही है। जब सब कुछ सस्ता किया जाना चाहिए। राहत दी जानी चाहिए। तब, केंद्र की सरकार बेतहाशा पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस जैसी बुनियादी जरूरत की चीजों की मूल्यवृद्धि कर लोगों की कमर तोड़ रही है। भारत के इतिहास में कभी भी डीजल का दाम पेट्रोल से ऊपर नहीं हुआ है। मगर, मोदी सरकार वह भी कर दिखा रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर सार्वजनिक उपक्रमों का सत्यानाश करने पर तुली हुई है। रेलवे को पूंजीपतियों के हाथों बेचने पर तुली हुई है। वह आम श्रमिक हित रक्षक नीति की जगह पूंजीपति हित रक्षक नीति अपनाए हुए है। इसके खिलाफ हमारा आदोलन लगातारा जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी