चुनावी मौसम में खूब भा रहे हैं हिदीभाषी

राजनीति -तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की फिर हुई सभा -राज्य सरकार के कार्यो का हुआ गुणगान ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:24 PM (IST)
चुनावी मौसम में खूब भा रहे हैं हिदीभाषी
चुनावी मौसम में खूब भा रहे हैं हिदीभाषी

राजनीति

-तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ की फिर हुई सभा

-राज्य सरकार के कार्यो का हुआ गुणगान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चुनावी मौसम में मतदाताओं को लुभाने के लिए हर दल हर तरह के हथकंडें अपना रहे हैं। कहीं आदिवासियों के बीच में जाकर चाय बगान की समस्याओं के समाधान का वादा हो रहा है तो कहीं हिदीभाषियों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस लगातार हिदीभाषी समाज का साधने में जूटी हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार को सेवक रोड स्थित उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में हिदी सेल की बैठक आयोजित की गई। अब विधानसभा चुनाव में हिदीभाषी समाज का झुकाव किस ओर होता है, यह तो समय ही बताएगा। बहरहाल आज की बैठक में उपस्थित राज्य के पर्यटन मंत्री व डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार गौतम देव ने उक्त बैठक को संबोधित कहा कि राज्य सरकार ने हिंदी भाषियों के लिए इतना काम किया है कि इतना काम वामपंथी शासन के 34 वर्षो में भी नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में कई हिदी माध्यम के कॉलेज व स्कूल खोले गए। राज्य में सभी समुदाय के लोगों को उचित मान-सम्मान दिया जा रहा है। कहा कि मां माटी मानुष की सरकार किसी जाति और धर्म को बाटकर राजनीति नहीं करती। जबकि भाजपा एनआरसी के नाम पर असम में बंगालियों,बिहारियों और नेपालियों को प्रताड़ित कर रही है। एसजेडीए के वाइस चेयरमैन नांटू पाल ने भी इस सभा को संबोधित किया। इस मंच से हिंदी प्रकोष्ठ के जलपाईगुड़ी जोन के चेयरमैन संजय शर्मा और दाíजलिंग जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद व तृणमूल कांग्रेस नेता निखिल साहनी ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी