तृणमूल छात्र परिषद ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर विपरीत परिस्थिति झेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:29 PM (IST)
तृणमूल छात्र परिषद ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना
तृणमूल छात्र परिषद ने जरूरतमंदों को खिलाया खाना

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर विपरीत परिस्थिति झेल रहे जरूरतमंदों के बीच दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से सोमवार को बाघाजतिन पार्क के निकट दोपहर का भोजन वितरित किया गया। इसके तहत आते-जाते लोगों विशेषकर जरूरतमंदों को अंडे की सब्जी व भात खिलाया गया। इसके प्रति जरूरतमंदों ने तृणमूल छात्र परिषद का आभार जताया। इस दिन भोजन वितरण में तृणमूल काग्रेस के दाíजलिंग जिला प्रवक्ता वेदव्रत दत्ता, शिक्षा सेल के नेता जयंत कर, दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष निर्णय रॉय व अन्य कई सम्मिलित रहे। -------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर विपरीत परिस्थिति झेल रहे जरूरतमंदों के बीच दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से सोमवार को बाघाजतिन पार्क के निकट दोपहर का भोजन वितरित किया गया। इसके तहत आते-जाते लोगों विशेषकर जरूरतमंदों को अंडे की सब्जी व भात खिलाया गया। इसके प्रति जरूरतमंदों ने तृणमूल छात्र परिषद का आभार जताया। इस दिन भोजन वितरण में तृणमूल काग्रेस के दाíजलिंग जिला प्रवक्ता वेदव्रत दत्ता, शिक्षा सेल के नेता जयंत कर, दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष निर्णय रॉय व अन्य कई सम्मिलित रहे।

---------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना महामारी व लॉकडाउन संकट के मद्देनजर विपरीत परिस्थिति झेल रहे जरूरतमंदों के बीच दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर से सोमवार को बाघाजतिन पार्क के निकट दोपहर का भोजन वितरित किया गया। इसके तहत आते-जाते लोगों विशेषकर जरूरतमंदों को अंडे की सब्जी व भात खिलाया गया। इसके प्रति जरूरतमंदों ने तृणमूल छात्र परिषद का आभार जताया। इस दिन भोजन वितरण में तृणमूल काग्रेस के दाíजलिंग जिला प्रवक्ता वेदव्रत दत्ता, शिक्षा सेल के नेता जयंत कर, दाíजलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष निर्णय रॉय व अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी