पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी से सटे शाहूडागी बाजार में शुक्रवार दिन के 200 बजे अचानक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:30 PM (IST)
पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे शाहूडागी बाजार में शुक्रवार दिन के 2:00 बजे अचानक आई तेज आधी तूफान में एक पेड़ उखड़ कर दुकान पर जा गिरा। कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कृष्णा राय नामक दुकानदार की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में बिजली सेवा पूरी तरह बाधित है। आमबाड़ी-सिलीगुड़ी सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज बारिश के साथ हवा चलने लगी। देखते ही देखते दुकान के पास एक बड़ा पेड़ उखड़ कर दुकान पर जा गिरा। आमबाडी थाने की पुलिस और राजगंज की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। बिजली व्यवस्था चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। ------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे शाहूडागी बाजार में शुक्रवार दिन के 2:00 बजे अचानक आई तेज आधी तूफान में एक पेड़ उखड़ कर दुकान पर जा गिरा। कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन कृष्णा राय नामक दुकानदार की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में बिजली सेवा पूरी तरह बाधित है। आमबाड़ी-सिलीगुड़ी सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक तेज बारिश के साथ हवा चलने लगी। देखते ही देखते दुकान के पास एक बड़ा पेड़ उखड़ कर दुकान पर जा गिरा। आमबाडी थाने की पुलिस और राजगंज की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। बिजली विभाग को इसकी जानकारी दी गई है। बिजली व्यवस्था चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी