पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को रोटरी के पर्यावर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:50 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को रोटरी के पर्यावरण सहयोग परियोजना के तहत रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण की ओर से बारामणिरामजोत स्थित सशस्त्र सीमा बल कैंप में विभिन्न प्रकार के फलों के 500 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। संगठन की ओर से बताया गया कि पर्यावरण रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य फोकस क्षेत्र में से एक है। हमारा क्लब नियमित रूप से उत्तरायण , सिलीगुड़ी और उसके आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगा रहा है। बीते रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण ने दुधिया के एसएसबी कैंप में भी एक पौधारोपण अभियान चलाया था। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव नरेश अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन केके सिंह, आरपी चौधरी, डॉ अनिमेष झा, एजी एसके सिन्हा और राजीव रंजन ओझा तथा एसएसबी के सहायक कमाडर दीपक तोमर और इंस्पेक्टर संजय सती मौजूद थे। --------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को रोटरी के पर्यावरण सहयोग परियोजना के तहत रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण की ओर से बारामणिरामजोत स्थित सशस्त्र सीमा बल कैंप में विभिन्न प्रकार के फलों के 500 पौधे लगाए गए। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। संगठन की ओर से बताया गया कि पर्यावरण रोटरी इंटरनेशनल के मुख्य फोकस क्षेत्र में से एक है। हमारा क्लब नियमित रूप से उत्तरायण , सिलीगुड़ी और उसके आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगा रहा है। बीते रविवार को रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण ने दुधिया के एसएसबी कैंप में भी एक पौधारोपण अभियान चलाया था। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण के अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव नरेश अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन केके सिंह, आरपी चौधरी, डॉ अनिमेष झा, एजी एसके सिन्हा और राजीव रंजन ओझा तथा एसएसबी के सहायक कमाडर दीपक तोमर और इंस्पेक्टर संजय सती मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी