रेल लाइन पर पानी से कुछ ट्रेनों का संचालन रद, कुछ के मार्ग बदले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एनएफ सिलीगुड़ी : रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एनएफ रेलवे के तिनसुकिया डिवीजन में कुछ स्थानों पर रेलवे लाइन पर पानी हो जाने से कुछ ट्रेनों का संचालन रद किया गया है। कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 01:29 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 01:29 PM (IST)
रेल लाइन पर पानी से कुछ ट्रेनों का संचालन रद, कुछ के मार्ग बदले
रेल लाइन पर पानी से कुछ ट्रेनों का संचालन रद, कुछ के मार्ग बदले

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एनएफ रेलवे के तिनसुकिया डिवीजन में कुछ स्थानों पर रेलवे लाइन पर पानी हो जाने से कुछ ट्रेनों का संचालन रद किया गया है। कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।

एनएफ रेलवे के मालीगांव गुवाहाटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पीजे शर्मा ने बताया है कि कलकलीघाट और बराईग्राम के बीच मोरनहाट तथा नाकाचारी और मरियानी के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने से रेल आवागमन प्रभावित हुआ है। शर्मा ने बताया है कि अलीपुरद्वार-सिलीगुड़ी अप पैसेंजर, अलीपुरद्वार-सिलीगुड़ी अप इंटरसिटी एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-धुबड़ी अप इंटरसिटी एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार-बानरहाट पैसेंजर का परिचालन रद कर दिया गया है।

महानंदा एक्सप्रेस डाउन का मार्ग बदलकर वाया न्यू कूचबिहार-रानीनगर जलपाईगुड़ी से चलाया जा रहा है। इस दौरान न्यू कूचबिहार, फरक्का, धुपगुड़ी, न्यू मायांगगुड़ी और जलपाईगुड़ी में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

कंचनकन्या एक्सप्रेस अप को भी इसी रूट से उपरोक्त स्टेशनों पर दो-दो मिनट का स्टॉपेज देकर चलाया जा रहा है। कैपिटल एक्सप्रेस अप का मार्ग बदलकर न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनगर, जलपाईगु़ड़ी, न्यू कूचबिहार, अलीपुरद्वार से चलाया जा रहा है। इस दौरान जलपाईगुड़ी रोड, न्यू मायांगुड़ी, धुपगुड़ी, फरक्का तथा न्यू कूचबिहार में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। रांची एक्सप्रेस अप का मार्ग बदलकर न्यू जलपाईगुड़ी-रानीनंगर, जलपाईगुड़ी-न्यू कूचबिहार, सामुकतला रोड से चलाया जा रहा है। इस दौरान जलपाईगुड़ी रोड, न्यू मायांगुड़ी, धुपगुड़ी, फरक्का तथा न्यू कूचबिहार में दो-दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी