ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग हटाया

-खुदीरामपल्ली को पार्किंग फ्री जोन किया गया -जहां-तहां बाइक लगाई तो कटेगा चालान जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:44 PM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग हटाया
ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग हटाया

-खुदीरामपल्ली को पार्किंग फ्री जोन किया गया

-जहां-तहां बाइक लगाई तो कटेगा चालान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में जाम की समस्या विकराल रूप लेती चली जा रही है। बुधवार को वार्ड नंबर 11 के खुदीरामपल्ली इलाके में सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिसने जबरदस्त कार्रवाई करते हुए नील नलिनी प्राथमिक स्कूल के सामने से पार्किंग में लगे अवैध वाहनों को हटा दिया। साथ ही इस क्षेत्र को नो- पार्किंग जोन में तब्दील करते हुए सख्त हिदायत दी है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि यदि स्कूल के आस-पास वाहनों की पार्किंग की गई तो तो पुलिस वाहन को जब्त करते हुए जुर्माना लगाएगी। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस क्षेत्र को वन-वे कर दिया गया है। अब एक समय में सिर्फ एक ही गाड़ी इस रास्ते से आना-जाना करेगी। बताते चले कि खुदीरामपल्ली इलाके में आमतौर पर दवाइयों का होलसेल है। इस इलाके में ही नील निलिनी प्राथमिक स्कूल भी है, जहा बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। स्कूल के इर्द-गिर्द खासतौर से मोटरसाइकिल पार्किंग किए जाने से शिक्षकों को भी दिक्कत होती है। नील नलिनी प्राथमिक स्कूल के कर्मचारियों का कहना कि जब वे अपने निजी वाहन लेकर आते हैं तो उसे खड़ा करने की जगह तक नहीं होती है, क्योंकि यहा पहले से ही मोटरसाइकिलों का जमावड़ा लगा होता है। सड़क की हालत यह होती है कि कभी स्कूल के बच्चे अस्वस्थ हो जाए तो एंबुलेंस भी यहा तक नहीं आ सकता है। स्कूल के कर्मचारियों ने इस कार्रवाई के लिए सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद किया है। वहीं वार्ड नंबर 11 के तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से इस पहल का स्वागत किया गया है। कमेटी के अध्यक्ष शंकर घोष ने कहा कि वे काफी पहले से ही नगर निगम से कार्रवाई की माग करते आ रहे थे, क्योंकि यह क्षेत्र व्यवसायिक होने के कारण पहले से ही भीड़ होती है। सड़क के दोनों किनारे मोटरसाइकिल को अव्यवस्थित तरीके से खड़े कर देने से आने जाने में लोगों को दिक्कत होती है। वहीं स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि बागडोगरा, शिवमंदिर से लोग आकर जहा- तहां वाहन खड़े करके चले जाते हैं। बाद में यहा से गुजरने वाले वाहन जाम के शिकार हो जाते हैं। इसलिए यह करवाई तर्क संगत है।

chat bot
आपका साथी