जरा भी नरमी नहीं,470 लोगों का कटा चालान

-अभियान में तमाम आला अधिकारी उतरे सड़क पर -पुलिस कमिश्नर ने भी किया औचक निरीक्षण जागर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:44 PM (IST)
जरा भी नरमी नहीं,470 लोगों का कटा चालान
जरा भी नरमी नहीं,470 लोगों का कटा चालान

-अभियान में तमाम आला अधिकारी उतरे सड़क पर

-पुलिस कमिश्नर ने भी किया औचक निरीक्षण

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस जरा भी नरमी बरतने के मूड में नहीं है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के यातायात पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर फिर अभियान चलाया। इस दौरान 470 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और चालान काटे गए। ज्यादातर लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इस अभियान का निरीक्षण ट्रैफिक एडीसीपी पूíणमा शेरपा, एसीपी मनीष गुप्ता और पीटी भुटिया कर रहे थे।

इसके साथ ही बालासन ब्रिज,खपरैल, परिवहन नगर मोड़, सिटी सेंटर, पुलिस कमिश्नरेट मोड़, दाíजलिंग मोड़, मल्लागुड़ी मोड़, ओवर ब्रिज, रेगुलेटेड मार्केट के सामने, चंपासारी मोड़, सíकट हाउस के सामने, शहीद नगर, भक्ति नगर थाना के सामने, चेक पोस्ट के सामने तथा शालूगाड़ा बाजार के पास यातायात नियमों के आधार पर विभिन्न प्रकार के चिन्ह लगाए जा रहे हैं। इस दौरान सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा चल रहे कार्यो को देखने औचक कई स्थानों पर पहुंचे। इस दौरान शहर को जाम मुक्त करने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा जहा एक और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी शहर की सबसे गंभीर समस्या यातायात व्यवस्था को ठीक रहने की कोशिश की जा रही है। ------------ इस दौरान शहर को जाम मुक्त करने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सिलिगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा जहा एक और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर सिलीगुड़ी शहर की सबसे गंभीर समस्या यातायात व्यवस्था को ठीक रहने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी