बड़ी संख्या में उत्तर बंगाल आएंगे पर्यटक : पर्यटन मंत्री

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी राज्य में पर्यटन उद्योग की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:35 PM (IST)
बड़ी संख्या में उत्तर बंगाल आएंगे पर्यटक : पर्यटन मंत्री
बड़ी संख्या में उत्तर बंगाल आएंगे पर्यटक : पर्यटन मंत्री

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : राज्य में पर्यटन उद्योग की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी अच्छी है। जिस तेजी से कोरोना राज्य में दम तोड़ रहा है जल्द ही यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। यह कहना है राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन का। वह सोमवार को उत्तर बंगाल दौरे के क्रम में बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जो यह आरोप लगाते हैं कि पर्यटन की स्थिति बंगाल में काफी खराब है,गलत है। यहां पर्यटन उद्योग को और सजाया संवारा जाएगा। उत्तर बंगाल के पर्यटन को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री लगातार प्लान करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने उत्तर बंगाल दौरे पर डुवार्स के कई पर्यटन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उसके बाद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे। दुर्गा पूजा के पहले यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ होगी। कोरोना को लेकर जो भी नुकसान इस उद्योग को हुआ है उसे पूरा किया जाएगा। राज्यपाल के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर कहा कि कोई भी कहीं आ जा सकते है। इसको लेकर मुझे कुछ भी नहीं कहना।

----------

पर्यटन मंत्री ने कहा कि जो यह आरोप लगाते हैं कि पर्यटन की स्थिति बंगाल में काफी खराब है,गलत है। यहां पर्यटन उद्योग को और सजाया संवारा जाएगा। उत्तर बंगाल के पर्यटन को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री लगातार प्लान करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने उत्तर बंगाल दौरे पर डुवार्स के कई पर्यटन क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उसके बाद पर्यटन क्षेत्र से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे। दुर्गा पूजा के पहले यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ होगी। कोरोना को लेकर जो भी नुकसान इस उद्योग को हुआ है उसे पूरा किया जाएगा। राज्यपाल के उत्तर बंगाल दौरे को लेकर कहा कि कोई भी कहीं आ जा सकते है। इसको लेकर मुझे कुछ भी नहीं कहना।

chat bot
आपका साथी