अब टोटो वैन से कचरे का निपटान

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में अब टोटो वैन से कचरे की सफाई की जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:45 PM (IST)
अब टोटो वैन से कचरे का निपटान
अब टोटो वैन से कचरे का निपटान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में अब टोटो वैन से कचरे की सफाई की जाएगी। इन्हीं वैनो की मदद से कचरे को उठाकर एक जगह संग्रहित किया जाएगा। इन टोटो वैन का उद्घाटन बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टोटो वैन व कुछ छोटे-छोटे वाहनों से शहर के विभिन्न इलाकों से कचरे को एक जगह जमा किया जाएगा। वहां से कंपेक्टर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड में कचरे को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 14 टोटो वैन तथा आठ अन्य छोटे गुड्स वैन की शुरूआत नगर निगम की ओर से की गई है। नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार ने कहा कि पहले छोटे-छोटे वाहन किराए पर लेने पड़ता था। टोटो वैन सेवा शुरू होने से डीजल की भी बचत होगी।

--------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में अब टोटो वैन से कचरे की सफाई की जाएगी। इन्हीं वैनो की मदद से कचरे को उठाकर एक जगह संग्रहित किया जाएगा। इन टोटो वैन का उद्घाटन बुधवार को सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टोटो वैन व कुछ छोटे-छोटे वाहनों से शहर के विभिन्न इलाकों से कचरे को एक जगह जमा किया जाएगा। वहां से कंपेक्टर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड में कचरे को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल 14 टोटो वैन तथा आठ अन्य छोटे गुड्स वैन की शुरूआत नगर निगम की ओर से की गई है। नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य रंजन सरकार ने कहा कि पहले छोटे-छोटे वाहन किराए पर लेने पड़ता था। टोटो वैन सेवा शुरू होने से डीजल की भी बचत होगी।

chat bot
आपका साथी