काफी संख्या में टोटो जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्कूल-कॉलेज खुलने के पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विभाग न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:56 PM (IST)
काफी संख्या में टोटो जब्त
काफी संख्या में टोटो जब्त

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्कूल-कॉलेज खुलने के पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विभाग ने जाम नियंत्रण पर जोर दिया है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने हिलकार्ट रोड पर अभियान चलाकर 50 से अधिक ई-रिक्शा (टोटो) को जब्त किया है। बल्कि बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ अभियान जारी रखने का भरोसा भी पुलिस ने दिया है।

सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ई-रिक्शा नियंत्रण की ओर कदम बढ़ाते हुए सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ने से प्रतिबंध लगाया। उसके बाद बिना नंबर वाले टोटो को शहर के मुख्य सड़कों पर आवाजाही करने से मना किया। हालांकि निर्देश के बाद भी बिना नंबर प्लेट वाले टोटो को सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते देखा जा सकता है। दुर्गा पूजा के बाद पुलिस ने बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ एक दिन का धर-पकड़ अभियान चलाकर शहर की मुख्य सड़कों पर उतरने से सख्त हिदायत दी थी। लेकिन इसके बाद भी चालक निर्देश की अवहेलना कर कर रहे हैं। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड प्रभारी सुबीर दत्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया। सिलीगुड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को जब्त किया गया। ट्रैफिक प्रभारी सुबीर दत्ता ने बताया कि हिदायत के बाद भी बिना नंबर के टोटो की आवाजाही जारी है। इसके खिलाफ लगातार अभियान चलेगा।

-------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्कूल-कॉलेज खुलने के पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की ट्रैफिक विभाग ने जाम नियंत्रण पर जोर दिया है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड ने हिलकार्ट रोड पर अभियान चलाकर 50 से अधिक ई-रिक्शा (टोटो) को जब्त किया है। बल्कि बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ अभियान जारी रखने का भरोसा भी पुलिस ने दिया है।

सिलीगुड़ी शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ई-रिक्शा नियंत्रण की ओर कदम बढ़ाते हुए सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ने से प्रतिबंध लगाया। उसके बाद बिना नंबर वाले टोटो को शहर के मुख्य सड़कों पर आवाजाही करने से मना किया। हालांकि निर्देश के बाद भी बिना नंबर प्लेट वाले टोटो को सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ते देखा जा सकता है। दुर्गा पूजा के बाद पुलिस ने बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ एक दिन का धर-पकड़ अभियान चलाकर शहर की मुख्य सड़कों पर उतरने से सख्त हिदायत दी थी। लेकिन इसके बाद भी चालक निर्देश की अवहेलना कर कर रहे हैं। शुक्रवार को सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड प्रभारी सुबीर दत्ता के नेतृत्व में अभियान चलाया। सिलीगुड़ी जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा को जब्त किया गया। ट्रैफिक प्रभारी सुबीर दत्ता ने बताया कि हिदायत के बाद भी बिना नंबर के टोटो की आवाजाही जारी है। इसके खिलाफ लगातार अभियान चलेगा।

chat bot
आपका साथी