टोटो चोर गिरोह के तीन सदस्य धराए

-पानी में नशा पिलाकर वारदात को देते थे अंजामकई थानों में टोटो चोरी का मामला है दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:20 AM (IST)
टोटो चोर गिरोह के तीन सदस्य धराए
टोटो चोर गिरोह के तीन सदस्य धराए

-पानी में नशा पिलाकर वारदात को देते थे अंजाम,कई थानों में टोटो चोरी का मामला है दर्ज

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : चालकों को नशे में धुत्त कर टोटो (ई-रिक्शा) चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपितों को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिलीगुड़ी व आस-पास के इलाकों से टोटो चोरी होने की शिकायत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों में दर्ज हो रही थी। आरोप के मुताबिक यात्री का चोला ओढ़े युवक टोटो में चढ़ते थे और किसी न किसी बहाने चालक को नशायुक्त पानी या कोल्ड ड्रिंक्स पिलाते थे। नशे में धुत्त होने के बाद चालक को सड़क किनारे उतार ये लोग टोटो लेकर फरार हो जाया करते थे। वहीं रात के अंधेरे में घर के सामने से भी टोटो चोरी होने की कई शिकायत पुलिस को मिली। बीते 23 फरवरी को सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत बांसबाड़ी निवासी मोहम्मद राजू की ई-रिक्शा भी चोरी हुई। अगली सुबह मोहम्मद राजू ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में टोटो चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच में जुटी न्यू जलपाईगुड़ी थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने बीते रविवार की रात तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने मामले की जांच का हवाला देते हुए आरोपितों की पहचान उजागर नहीं की है। सोमवार आरोपितों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को रिमांड पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी