पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

-तृणमूल छात्र परिषद ने की जासूसी कांड की जांच व कार्रवाई की मांग -निजता के अधिकार पर हमल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:05 PM (IST)
पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
पेगासस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

-तृणमूल छात्र परिषद ने की जासूसी कांड की जांच व कार्रवाई की मांग

-निजता के अधिकार पर हमले के विरुद्ध सतत आंदोलन की चेतावनी जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पेगासस जासूसी मामले के विरुद्ध तृणमूल छात्र परिषद की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से शनिवार शाम शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके तहत तृणमूल छात्र परिषद समर्थकों ने शहर में प्रतिवाद रैली निकाली। इसके साथ ही हाशमी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका व नारेबाजी करते हुए मोदी सरकार को जम कर कोसा। प्रदर्शनकारियों ने अविलंब पेगासस जासूसी की जांच व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा, जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है।

इस बारे में तृणमूल छात्र परिषद की दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष निर्णय रॉय ने रोष जताते हुए कहा कि पेगासस स्पाईवेयर से विपक्षी राजनेताओं, पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी करवा कर मोदी सरकार ने लोगों के भारतीय संविधान प्रदत्त निजता के अधिकार पर हमला किया है। विपक्षी नेता राहुल गांधी, हमारे तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, सुप्रीम कोर्ट के जज, सीबीआई के अधिकारी, चुनाव आयोग के अधिकारी, देश के नामचीन मीडिया घरानों, कई वरिष्ठ पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी करवाई गई है। यह संविधान विरोधी कृत्य है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जास सकता है। इस मामले की अविलंब निष्पक्ष व पारदर्शी जांच करा कर समस्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए। अन्यथा, हम लोग और भी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दिन विरोध प्रदर्शन में तृणमूल छात्र परिषद के कई सदस्य और समर्थक सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी