शहर में सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददातासिलीगुड़ी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और 2 दिन बाद ही गणतंत्र दिवस समारोह के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:25 PM (IST)
शहर में सुरक्षा कड़ी
शहर में सुरक्षा कड़ी

जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और 2 दिन बाद ही गणतंत्र दिवस समारोह के लिए शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सिलीगुड़ी जंक्शन के साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर असम की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों की जाच की जा रही है। इसके लिए श्वान दस्ता के साथ बम निरोधक दस्ता को भी काम पर लगाया गया है। शहर के प्रमुख मॉल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस विशेष निगरानी कर रही है। चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। दूसरी ओर नेताजी जयंती कल शनिवार को मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। इस समय शहर का बाजार नेताजी नेताजी के पोस्टर से पटा हुआ है। नेताजी जयंती को देखते हुए पोस्टर की बेहद मांग है। वहीं तिरंगा भी खूब बिक रहा है। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं विधान मार्केट में प्रतिवर्ष पुष्प प्रदर्शनी आयोजित की जाती है, किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए पुष्प प्रदर्शनी आयोजित नहीं की जाएगी। ऐसे में रक्तदान शिविर और निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस समय नेताजी की मूर्ति की रंगाई-पुताई की जा रही है। वहीं एनजेपी रेलवे स्टेशन के निकट सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की भी साफ-सफाई की जा रही है। हाथी मोड़ स्थित नेताजी की प्रतिमा की रंगाई-पुताई का काम जारी है। जहां पर कई संस्थाओं और स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा माल्यापर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर कई संस्थाओं के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी सुरेंद्र बंसल की स्मृति में उक्त टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। वहीं अन्य संस्थाएं भी तैयारी में जुटी हुई है। इस अवसर को लेकर विद्यार्थियों का कहना है कि नेताजी उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत है। आज के दौर में तो बहुत सारी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। किंतु उस समय तो इन सबका अभाव था। फिर भी उन्होंने देश के नाम का परचम विदेशों में लहरा दिया।

chat bot
आपका साथी