वाहन तस्कर गिरोह के तीन धराए

बड़ी सफलता -बिहार के कटिहार से हुई तीनों की गिरफ्तारी -तीन दिन रिमांड पर लेकर पुलिस ने शुरू की पू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 10:03 PM (IST)
वाहन तस्कर गिरोह के तीन धराए
वाहन तस्कर गिरोह के तीन धराए

बड़ी सफलता

-बिहार के कटिहार से हुई तीनों की गिरफ्तारी

-तीन दिन रिमांड पर लेकर पुलिस ने शुरू की पूछताछ

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : दुपहिया वाहनों की चोरी और तस्करी पर नकेल कसने के क्रम में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन की माटीगाड़ा थाना पुलिस ने वाहन तस्कर गिरोह के तीन युवकों को पड़ोसी राज्य बिहार से गिरफ्तार किया है। उनके नाम विकास यादव, सूरज यादव और राजू यादव बताया गया है। तीनों बिहार के कटिहार जिले के निवासी बताए गए हैं। आरोपितों को शुक्रवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने तीनों को रिमांड पर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

माटीगाड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चोरी और उसे भिन्न राज्यों में भेजने वाले गिरोह के एक सदस्य गुड्डू को माटीगाड़ा थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया। अदालत के निर्देशानुसार रिमांड पर उससे हुई पूछताछ के आधार पर माटीगाड़ा थाने की एक टीम बीते बुधवार को बिहार के कटिहार के लिए रवाना हुई। कटिहार पुलिस की सहायता से अभियान चलाकर माटीगाड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। कटिहार अदालत से तीनों को रिमांड पर लेकर शुक्रवार सुबह पुलिस टीम सिलीगुड़ी पहुंची। पुलिस की मानें तो सिलीगुड़ी के यह गिरोह सिलीगुड़ी से दुपहिया वाहनों की चोरी कर उसे बिहार भेज दिया करता था। वाहनों का चेसिस नंबर से लेकर पूरा हुलिया बदलकर बिहार का फर्जी नंबर प्लेट चढ़ाकर बेच दिया जाता था। इस गिरोह के पकड़े जाने से सिलीगुड़ी से चोरी हुई कई वाहन बरामद होने की संभावना बढ़ गई है। माटीगाड़ा थाना पुलिस सिलीगुड़ी व आस-पास से चोरी हुए दुपहिया वाहनों की तालिका बनाकर चारों से पूछताछ में जुटी है।

chat bot
आपका साथी