विभिन्न दलों के तीन सदस्यों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन

संसू.मिरिक तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ पर भी पार्टी तेजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 09:18 PM (IST)
विभिन्न दलों के तीन सदस्यों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन
विभिन्न दलों के तीन सदस्यों ने थामा तृणमूल कांग्रेस का दामन

संसू.मिरिक: तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। पहाड़ पर भी पार्टी तेजी से उभर रही है। यह कहना है सुके खण्ड समितिके अध्यक्ष एसके राई ने का। जोर बंग्लो सुकेखण्ड समिति अन्तर्गत पुलुंगदुंग बस्ती में आयोजित विशेष कार्यक्रम में विभिन्न दल के तीन सौ समर्थकों ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस का झंडा ग्रहण किया। कार्यक्रम मे पार्टी के जिला प्रवक्ता एनबी खवास , देबेन्द्र घतानी , खण्ड समिति अध्यक्ष एसके राई ,पासांग शेर्पा , उर्गेन शेर्पा , रमेश शेर्पा , सामुएल बिष्ट आदि उपस्थित थे जब कि दूसरी और चुंगथुंग ग्राम पंचायत क्षेत्र के सौ से अधिक विभिन्न दलों के समर्थकों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। यहा जानकारी सुके खण्ड समिति अध्यक्ष एसके राई ने दी।

--------------------- (फोटो सुके खण्ड के पुलुडदुड मे आयोजित सभा मे विभिन्न दलो से टिएमसी मे सामेल लोगोको झन्डा प्रदान करते पार्टी नेतृत्व )

मिरिक। मिरिक टाउन कम्युनिटि वेलफेयर सोसाइटीने आगामी ?? और ?? सितम्बर ????( शनिबार और रबिबार ) के दिन स्थानीय मिरिक बजार ब्यवसायी वेलफेयर संगठन भवनमे दो दिवशिय हस्तकला एवं शिल्पकला प्रदर्शनी तथा बिक्रय कार्यक्रम रखनेका निर्णय लिया है । आज इस आशयका जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमती मृदुला बम्जन , , सचिव - श्रीमती गोमा छेत्री हिडमाड और कोषाध्यक्ष सुश्री लमिन लामाने मिरिक प्रेस क्लब मे आयोजित प्रेस सम्मेलनके दौरान कहा? कि मिरिक महकुमा क्षेत्रके हस्तशिल्प तथा काष्ठ कलाकारोको प्रोत्साहित करने तथा मन्च देनेका उदेश्य रखकर दो दिवशिय प्रदर्शनी कार्यक्रमका आयोजना किया जाने का जानकारी दी । उक्त कार्यक्रमने हस्तशिल्प एवं काष्ठ शिल्पकारोको मजबुती प्रदान करते हुए भविष्यमे जिल्ला स्तरीय से राज्य एवं राष्ट्रिय स्तरतक प्रदर्शनीमे सहभागी बन्नेका अवसर प्राप्त होनेका लक्ष्य रखा है । सचिव गोमा छेत्री हिडमाडने खास्कर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाए जो विभिन्न स्वनिर्भर से जुड कर विभिन्न प्रकार के सामग्री उत्पादन कर रहे है लेकिन उन्हे उचित मूल्य और मान्यता नहि मिल रहि है जब कि पुरुष कलाकार जिसने विभिन्न हस्तशिल्प काष्ठ कला तयार कर रहे है उन्हे भि ठोस कुछ नहि मिल पा रहे है। उक्त प्रदर्शनी और बिक्रय से एक उर्जा तथा आइडिया मिलनेका जानकारी दि ।उन्होने दो दिवशिय प्रदर्शनी एवं बिक्री कार्यक्रममे सहभागीता देनेको इच्छुक प्रतियोगीओको एक दिनका स्टल शुल्क ??? रुपिया? करके दो दिनका रु.? सय रुपिया? सोसाइटी कहा? जमा कर सकने तथा बिस्तृत जानकारी के लिए सचिव - गोमा छेत्री हिडमाड -9593932143 और कोषाध्यक्ष

लमिन लामा - 9733267198 से सम्पर्क करनेका आग्रह किया है ।(फोटो -? मिरिक प्रेस क्लब मे पत्रकारोको सम्बोधन करते हुए सोसाइटी के पदाधिकारी )

chat bot
आपका साथी