युवती समेत तीन ड्रग्स पेडलर को दबोचा गया

-स्थानीय लोगों ने की जमकर सबकी पिटाई -ब्राउन शुगर के पैकेट और नशीली दवा बरामद -पुलिस ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:35 PM (IST)
युवती समेत तीन ड्रग्स पेडलर को दबोचा गया
युवती समेत तीन ड्रग्स पेडलर को दबोचा गया

-स्थानीय लोगों ने की जमकर सबकी पिटाई

-ब्राउन शुगर के पैकेट और नशीली दवा बरामद

-पुलिस जीप को रोक पूरे गैंग को पकड़ने की मांग

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा थाना अंतर्गत तुंबाजोत इलाके में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब ड्रग्स के धंधे में लिप्त कुछ लोगों को देखा गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने जब उनको पकड़ने की कोशिश की तीन युवक मोटर साइकिल से नौ दो ग्यारह हो गए। जबकि एक युवती समेत तीन लोग पकड़े गए। एक लाल कपड़े की थैली में लोगों ने ब्राउन शुगर के कई पैकेट, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट आदि बरामद किया। उसके बाद महिलाओं ने युवती और दो अन्य लोगों को दे दना दन मारना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तो तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हांलाकि पुलिस को सौंपने के बाद भी लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा था। पुलिस की गाड़ी रोक कर लोग माग कर रहे थे इससे जुड़े और लोगों को पकड़ा जाए। उसके बाद इन लोगों को थाना ले जाना होगा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद गाड़ी को जाने दिया गया। स्थानीय लोगों को

कोविड-19 वायरस का भी डर नहीं सता रहा था। लोगों का कहना था कि इस ड्रग्स धंधे वालों ने इस पूरे इलाके के छोटे-छोटे बच्चों में यह लत लगाना शुरू कर दिया है। जिससे पूरे इलाके के लोग काफी दिनों से परेशान है। इस संबंध में कई बार थाने में इसकी शिकायत की गई थी। जब पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो बाध्य होकर लोगों ने कानून हाथ में लेना पड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों लोग माटीगाड़ा विश्वास कॉलोनी के निवासी हैं। जख्मी होने के कारण उनकी प्राथमिक चिकित्सा कराई जा रही है। ठीक होते हैं तीनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी