कíसयाग में राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य आरंभ

जागरण संवाददाताकíसयागपश्चिम बंगाल राज्य सरकार के निर्देश अनुसार खाद्य व आपूíत विभाग कíसयाग महक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:43 PM (IST)
कíसयाग में राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य आरंभ
कíसयाग में राशन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने का कार्य आरंभ

जागरण संवाददाता,कíसयाग:पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के निर्देश अनुसार खाद्य व आपूíत विभाग कíसयाग महकमा की ओर से कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र में रहे कुल 20 वार्डो के लोगों की राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने का कार्य आरंभ किया गया है।

कíसयाग नगरपालिका उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने बताया कि इसी क्रम में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने का कार्य कíसयाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -20 से आरंभ किया गया।उन्होंने बताया कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने को लेकर लोग असमंजस में पड़ गये थे। लोगों को भय था कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने के नाम में प्रत्येक व्यक्ति का फिंगर प्रिंट भी लेने को कहे जाने पर लोग घबड़ाने लगे थे। कई लोग तो यह सोंच रहे थे कि ऐसा करने के बाद कथित रूपसे कहीं संपूर्ण बैंक बैलेंस आदि हड़पने की साजिश तो नहीं है?

इसलिए वार्ड वासियों को समझाते व बुझाते हुए अपनी ही वार्ड से इस कार्य को आरंभ किया।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर -20 के चादमारी व नया बस्ती इलाके में शनिवार यह कार्य किया गया। कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के कुल 20 वार्डो में इस कार्य के लिए सात टीम को वेबेल कंपनी ने रखा है। टीम के सदस्य घर-घर जाकर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने व फिंगर प्रिंट लेने का कार्य करेंगे।

(दो फोटो) राशन कार्ड का आधार कार्ड का लिंक कराने पहुंचे लोग।

-------------------------

------------

जागरण संवाददाता,कíसयाग:पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के निर्देश अनुसार खाद्य व आपूíत विभाग कíसयाग महकमा की ओर से कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र में रहे कुल 20 वार्डो के लोगों की राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने का कार्य आरंभ किया गया है।

कíसयाग नगरपालिका उपाध्यक्ष सुवास प्रधान ने बताया कि इसी क्रम में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने का कार्य कíसयाग नगरपालिका के वार्ड नंबर -20 से आरंभ किया गया।उन्होंने बताया कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने को लेकर लोग असमंजस में पड़ गये थे। लोगों को भय था कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने के नाम में प्रत्येक व्यक्ति का फिंगर प्रिंट भी लेने को कहे जाने पर लोग घबड़ाने लगे थे। कई लोग तो यह सोंच रहे थे कि ऐसा करने के बाद कथित रूपसे कहीं संपूर्ण बैंक बैलेंस आदि हड़पने की साजिश तो नहीं है?

इसलिए वार्ड वासियों को समझाते व बुझाते हुए अपनी ही वार्ड से इस कार्य को आरंभ किया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर -20 के चादमारी व नया बस्ती इलाके में शनिवार यह कार्य किया गया। कíसयाग नगरपालिका क्षेत्र के कुल 20 वार्डो में इस कार्य के लिए सात टीम को वेबेल कंपनी ने रखा है। टीम के सदस्य घर-घर जाकर राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़्ने व फिंगर प्रिंट लेने का कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी