राजनीतिक समस्या का हल और 11 जातियों को ट्राइबल में शामिल करे सरकार

कैचवर्ड दाव-पेंच ------------------ -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से भेंटकर समस्याओं से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:19 AM (IST)
राजनीतिक समस्या का हल और 11 जातियों को ट्राइबल में शामिल करे सरकार
राजनीतिक समस्या का हल और 11 जातियों को ट्राइबल में शामिल करे सरकार

कैचवर्ड : दाव-पेंच

------------------

-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष से भेंटकर समस्याओं से अवगत कराया गोजमुमो केंद्रीय कमेटी के महासचिव महेंद्र छेत्री ने

-अगामी संसद सत्र में गोरखाओं की समस्याओं को उठाने का भरोसा दिलाया भाजपा नेता ने

जागरण संवाददाता,कíसयाग :

पश्चिम बंगाल राज्य के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से गुरुवार को उत्तर बंगाल आगमन के दौरान गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा,केंद्रीय कमेटी के महासचिव महेंद्र छेत्री ने मुलाकात कर उनसे पहाड़ की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से 11 गोरखा जातियों को ट्राइबल का स्टेट्स प्रदान करने व स्थायी राजनीतिक समाधान करने के सिलसिले में संसद के अगले अधिवेशन में उठाने की माग की।

महेन्द्र छेत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में गोरामुमो केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष मन घीसिंग व वे स्वयं दिल्ली जाकर भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं दिलीप घोष और विजय वर्गीय से मुलाकात कर स्थायी राजनीतिक समाधान करने व 11 गोरखा समुदायों को ट्राइबल का स्टेट्स प्रदान करने की जो माग रखी थी,उसी संदर्भ में यह मुलाकात थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष से 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही स्थायी राजनीतिक समाधान के इश्यू व 11 गोरखा समुदायों को ट्राइबल स्टेट्स प्रदान करने वाली माग को पूरा कराने का आग्रह किया। भाजपा अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए आगामी संसद अधिवेशन में उक्त मुद्दों को उठाने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी