--दार्जिलिंग को नए रूप में निखारने के लिए विद्धानों की भूमिका अहम : अनित थापा

-विद्धानों से आह्वान वह हमें मार्ग दर्शन दें हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर दार्जिलिंग को नया स्वरूप प्रदा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:02 PM (IST)
--दार्जिलिंग को नए रूप में निखारने के लिए विद्धानों की भूमिका अहम : अनित थापा
--दार्जिलिंग को नए रूप में निखारने के लिए विद्धानों की भूमिका अहम : अनित थापा

-विद्धानों से आह्वान वह हमें मार्ग दर्शन दें हम उनके दिखाए मार्ग पर चलकर दार्जिलिंग को नया स्वरूप प्रदान करेंग :अनित

-नयी पार्टी और झडा के विषय में सभी ने सुझाव दिए, सेट्रल कमेटी की बैठक में अंतिम रूप देंगे

--

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (2) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दाíजलिंग के राजनीति में सुधार के लिए हमें विद्वानों की आवश्यकता है और हम इस काम में लग गए हैं ऐसा नहीं कि पार्टी में विद्वान नहीं थे मगर उनकी कदर नहीं की गई जिस वजह से उक्त लोग राजनीति में रूचि कम लेते हैं। हमने सभी से मिलकर अनुरोध किया कि आप लोग आगे आकर हमें मार्गदर्शन दीजिए आप लोगों के दिखाए मार्ग पर चलकर नया दाíजलिंग का निर्माण करेंगे ।

अनित थापा ने बताया कि जल्द ही दाíजलिंग में गाíजयन कमेटी का गठन करेंगे और इसके बाद कर्सियांग और कालिम्पोंग में भी करेंगे। अब हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करना है। अनित थापा ने बताया कि हर दिन अलग-अलग समष्टि के लोग मिलने आ रहे हैं और अपने विचार से हमें अवगत करा रहे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नयी पार्टी और झडा के विषय में सभी अपने अपने सुझाव दे रहे हैं बाद में सेंट्रल कमेटी में इसका निर्णय लिया जाएगा अभी हम संगठन मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं ।

----(फोटो)

--------

---------------

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (2) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दाíजलिंग के राजनीति में सुधार के लिए हमें विद्वानों की आवश्यकता है और हम इस काम में लग गए हैं ऐसा नहीं कि पार्टी में विद्वान नहीं थे मगर उनकी कदर नहीं की गई जिस वजह से उक्त लोग राजनीति में रूचि कम लेते हैं। हमने सभी से मिलकर अनुरोध किया कि आप लोग आगे आकर हमें मार्गदर्शन दीजिए आप लोगों के दिखाए मार्ग पर चलकर नया दाíजलिंग का निर्माण करेंगे ।

अनित थापा ने बताया कि जल्द ही दाíजलिंग में गाíजयन कमेटी का गठन करेंगे और इसके बाद कर्सियांग और कालिम्पोंग में भी करेंगे। अब हमें राजनीति से ऊपर उठकर काम करना है। अनित थापा ने बताया कि हर दिन अलग-अलग समष्टि के लोग मिलने आ रहे हैं और अपने विचार से हमें अवगत करा रहे हैं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि नयी पार्टी और झडा के विषय में सभी अपने अपने सुझाव दे रहे हैं बाद में सेंट्रल कमेटी में इसका निर्णय लिया जाएगा अभी हम संगठन मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं ।

chat bot
आपका साथी