गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय

मन घीसिंग पर जानलेवा हमले की साजिश संसू.मिरिक गोरामुमो मिरिक ब्रान्च कमेटी ने कल पार्टी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:29 PM (IST)
गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय
गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना निंदनीय

मन घीसिंग पर जानलेवा हमले की साजिश

संसू.मिरिक : गोरामुमो मिरिक ब्रान्च कमेटी ने कल पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हुई वारदात की तीव्र भ‌र्त्सना करते हुए घटनाको पूर्व नियोजित करार दिया है। ब्रांच अध्यक्ष महेन्द्र खड़का ने कहा कि ,दाíजलिंग पार्टी कार्यालय में हुई घटना बेहद गम्भीर है। कार्यालय में हुई घटना से स्पष्ट होता है कि अध्यक्ष मन घीसिंग पर प्राणघातक हमला करने के लिए अराजकतत्वों ने घटना की है। खड़का ने एैसी घटना को कायरों का संकेत देते हुए उक्त घटना त्रिपक्षीय वार्ता को धूमिल करने का षड्यन्त्र हो सकता है। मालूम हो कि गोरामुमो भाजपा के एलायन्स दल है और गोरामुमो दाíजलिंग पहाड़ के स्थायी राजनैतिक समाधान के लिए ठोस पहल के लिए केन्द्र सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं और त्रिपक्षीय वार्ता से ही समाधान होने का दावा किया है। वारदात के बाद पूरे दाíजलिंग पहाड़ में गोरामुमो समर्थको में रोष है वहीं दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड देने की मांग की है। खड़काने मिरिक में उक्त घटना के विरोध में शहर में व्यापक पोस्टरबाजी करने की जानकारी दी है। (चित्र परिचय: फोटो :गोरामुमो मिरिक ब्रांच कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र खड़का और अन्य नेतृत्व)

---------------

गोजमुमो सुप्रीमो जगपाना चाय बागान पहुंचे

स्थानीय नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

संसू.मिरिक: गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरुंग ने कíसयांग महकमा के जगपाना चाय बागान क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बागान वासी द्वारा अर्से से भोगी जा रही समस्या और अभाव के बारे में सुध ली है। गुरुंग ने बागान के बीच मे पड़ने वाले एक कस्बा( खोल्चा ) मे तत्कालीन जीटीए अध्यक्ष रहते समय पुल निर्माण कराया था। उक्त पुल स्थानीय गांव के लिए जीवन रेखा है। गुरुंग जगपाना चाय बागान क्षेत्र में पहुंचे जहां उनका स्थानीय नागरिको ने भव्य स्वागत किया। गुरुंग ने कहा कि , जंगपाना क्षेत्र पर्यटकीय क्षेत्र है । इसी के मद्देनजर यहां स्टील ब्रिज का निर्माण किया गया। अब आगामी दिनों में और भी विकास कार्य करने की संभावना व्यक्त करते हुए निश्चित रुप में जंगपाना चाय बागान क्षेत्र पर्यटकीय स्थल बनने की जानकारी दी।

चित्र परिचय (फोटो: जगपाना चाय बागान क्षेत्र का दौरा करते गोजमुमो अध्यक्ष विमल गुरुंग )

chat bot
आपका साथी