पहाड़ पर गूंजी गणिनाथ गोविंद जी के जय जयकारा की गूंज

संवाद सूत्रदार्जिलिंग अखिल भारतीय मध्यदेश्य वैश्य सभा द्वारा आयोजित गणिनाथ पूजा बड़ी ठाकुर बाड़ी मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:00 PM (IST)
पहाड़ पर गूंजी गणिनाथ गोविंद जी के जय जयकारा की गूंज
पहाड़ पर गूंजी गणिनाथ गोविंद जी के जय जयकारा की गूंज

संवाद सूत्र,दार्जिलिंग: अखिल भारतीय मध्यदेश्य वैश्य सभा द्वारा आयोजित गणिनाथ पूजा बड़ी ठाकुर बाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। पूजा में प्रमुख अतिथि उमाशकर गुप्ता विशिष्ट अतिथि में अजय गुप्ता अररिया ,राज कुमार गुप्ता कालिया गंज और पोखरियाबोंग से मुन्ना प्रसाद उपस्थित थे। शनिवार को मुख्य जजमान सुखिया से सुदामा प्रसाद ने सपत्नी हवनकरवाया । इस अवसर पर भक्तों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नियम को पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया गया महामारी के कारण गीत संगीत का आयोजन नही किया गया पूजा को सफल बनाने में अखिल भारतीय महिला समिति ने पूरा सहयोग दिया बकतब्य के क्रम में संस्थापक अध्यक्ष ओम नारायण गुप्ता ने बताया की अगले साल रजत जयंती मनाई जाएगी जिसमे स्मारिका और 3दिवसीय कार्यकमका आयोजन करने का विचार किया गया है ।

इस अवसर पर सभी ने अपने अपने विचार से अवगत कराया सभा के सचिव बाबू गुप्ता ने स्वजातीय बधु गण को सहयोग के लिए समिति के तरफ से धन्यवाद दिया ।पूजनोत्सव को सफल बनाने में समिति के संपूर्ण सदस्यो का पूर्ण सहयोग रहा ।

--------------

चित्र परिचय: गणिनाथ गोविंद जी की पूजा में भाग लेते श्रद्धालु।

--------------

अखिल भारतीय मध्यदेश्य वैश्य सभा द्वारा आयोजित गणिनाथ पूजा बड़ी ठाकुर बाड़ी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। पूजा में प्रमुख अतिथि उमाशकर गुप्ता विशिष्ट अतिथि में अजय गुप्ता अररिया ,राज कुमार गुप्ता कालिया गंज और पोखरियाबोंग से मुन्ना प्रसाद उपस्थित थे। शनिवार को मुख्य जजमान सुखिया से सुदामा प्रसाद ने सपत्नी हवनकरवाया । इस अवसर पर भक्तों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए नियम को पालन करते हुए पूजा का आयोजन किया गया महामारी के कारण गीत संगीत का आयोजन नही किया गया पूजा को सफल बनाने में अखिल भारतीय महिला समिति ने पूरा सहयोग दिया बकतब्य के क्रम में संस्थापक अध्यक्ष ओम नारायण गुप्ता ने बताया की अगले साल रजत जयंती मनाई जाएगी जिसमे स्मारिका और 3दिवसीय कार्यकमका आयोजन करने का विचार किया गया है ।

इस अवसर पर सभी ने अपने अपने विचार से अवगत कराया सभा के सचिव बाबू गुप्ता ने स्वजातीय बधु गण को सहयोग के लिए समिति के तरफ से धन्यवाद दिया ।पूजनोत्सव को सफल बनाने में समिति के संपूर्ण सदस्यो का पूर्ण सहयोग रहा ।

chat bot
आपका साथी