शहर में खुला फवोरा द क्राफ्ट बार

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के सेवक रोड स्थित प्लानेट माल के ग्राउंड फ्लोर पर हस्तकला से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:06 PM (IST)
शहर में खुला फवोरा द क्राफ्ट बार
शहर में खुला फवोरा द क्राफ्ट बार

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के सेवक रोड स्थित प्लानेट माल के ग्राउंड फ्लोर पर हस्तकला से संबंधित सामग्री का शोरूम फवोरा द क्राफ्ट बार खुला। उक्त शोरूम का उद्घाटन बीते शुक्रवार को जाने-माने आर्ट टीचर प्रद्युत सरकार ने किया।

फवोरा द क्राफ्ट बार शोरूम की प्रोपराइटर नेहा डोकानिया अग्रवाल व निधि डोकानिया ने बताया कि हस्तकला से संबंधित विभिन्न ब्रांड के सभी तरह के सामग्री यहां पर एक छत के नीचे उपलब्ध मिलेगा। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी से लेकर पार्वत्य क्षेत्र तक हस्तकला के क्षेत्र में कार्य करने वाले कलाकारों की कमी नहीं हैं। वे लोग खुद आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में कार्य करती हैं, लेकिन सिलीगुड़ी में हर सामग्री नहीं मिल पाती थी, इसे देखते हुए इस तरह का शोरूम में यहां खोला गया। सिलीगुड़ी में अपने तरह का पहला इस तरह का शोरूम है। यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक जो जिस तरह के हस्तकला में निपुण है, उनके आवश्यकतानुसार हस्त कला के उपयोग में आने वाले आर्ट पेपर, बू्रश, कलर, पेंट्स समेत ए टू जेड हर सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि उनका खुद का हस्तकला सामग्री का अपना फबोरा ब्रांड है, इसके अलावा ब्रांड आर्टीशिल, ब्रुस्ट्रा व इट्सी-बिट्सी समेत अन्य ब्रांड की सामग्री यहां पर उपलब्ध है। मेड इन इंडिया से लेकर विदेशों से आयात किए गए सामग्री उपलब्ध मिलेंगे। बताया गया कि यहां पर हर महीने नए-नए ब्रांड की सामग्री का कलेक्शन रखे जाएंगे, ताकि किसी को जिस ब्रांड की सामग्री चाहिए, वह यहां पर मिल सके। भविष्य में यहां पर आर्ट एंड क्राफ्ट पर आधारित कार्यशाला भी आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर शो-रूम के अन्य प्रोपराइटर रौनक अग्रवाल शशांक डोकानिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी