कुंए में मिला तेंदुए का शव

-जादूभिठ्ठा और मिलनमोड़ इलाके में दहशत का माहौल जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:26 PM (IST)
कुंए में मिला तेंदुए का शव
कुंए में मिला तेंदुए का शव

वन्य प्राणी

-मिलन मोड़ इलाके में दहशत का माहौल

-सुबह टहलने निकलने वालों को सतर्क रहने की सलाह

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के प्रधान नगर थाना अंतरर्गत मिलनमोड़ जादूभीठा में एक कुंआ में शुक्रवार की सुबह तेंदुआ का शव पाया गया। सुकना वन प्राणी विभाग की टीम को सूचना दी गयी। कुंआ से तेंदुए को बाहर निकाला गया वह मृत था। उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि इसकी डूबने से मौत हुई है या कैसे? कुंआ में तेंदुआ के पाए जाने की खबर फैलते हुए पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में स्थानीय निवासी व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत गौतम ने बताया कि शुक्रवार की सुबह इस सरकारी कुंआ से जादूभीठा गांव के लोग पानी लेने पहुंचे। देखा कि कुंआ के अंदर तेंदुआ है। उसके बाद इसकी जानकारी चारों तरफ फैल गयी। वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी। मौके पर तुरंत ही टीम पहुंची। रस्सी के सहारे से उसे बाहर निकाला गया। हेमंत गौतम समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस कुंआ के चार दीवार के अंदर कुछ सुअर के बच्चे थे। कुंआ को हरे रंग के बोरे से ढ़ककर रखा गया था। आशंका है कि तेंदुआ सुअर को खाने के लिए झपट्टा मारा होगा और कुंआ में जा गिरा। लोगों ने कहा कि यह पूरा क्षेत्र जंगल और चाय बागान से घिरा हुआ है। यहां आए दिन तेंदुआ वन क्षेत्र से निकलकर चाय बागान में खरगोश का शिकार करने आता है। जब चाय बागान इलाके में शिकार नहीं मिलता तो ग्रामीण क्षेत्र में आ जाता है। वन विभाग के साथ स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहना होगा। मिलन मोड़ इलाके में बड़ी संख्या में लोग यहां सुबह टहलने के लिए आते हैं। इसको लेकर भी लोगों को सतर्क रहना होगा। कहते है कि इसके पहले भी इस पूरे क्षेत्र में तेंदुआ का आतंक देखा गया है।

chat bot
आपका साथी