पत्नी के मायके जाने से नाराज पति नहर में कूदा

-एसडीआरएफ ने बोट के सहारे शुरू की तलाशखबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका था ज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:01 PM (IST)
पत्नी के मायके जाने से नाराज पति नहर में कूदा
पत्नी के मायके जाने से नाराज पति नहर में कूदा

-एसडीआरएफ ने बोट के सहारे शुरू की तलाश,खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका था जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने नहर में छलांग लगा दी। यह घटना न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत इलाके में घटी है। नदी में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की पहचान अशोक पंडित (31) के रुप में की गई है। खबर लिखे जाने तक नहर से युवक को बरामद नहीं किया जा सका है। एसडीआरएफ की टीम नहर में बोट उतार कर युवक की तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अशोक पंडित इस्टर्न बाईपास इलाके का निवासी है। हाल ही में उसकी पत्नी अपने मायके गई है। पत्नी के जाने के बाद से अशोक काफी चिंतित रहने लगा था। बीते सोमवार की शाम वह अचानक घर से निकल गया। उसका पीछा करने के लिए मां भी निकल पड़ी। दोनों लक्ष्मीजोत इलाके से होकर बहने वाली तीस्ता नहर के किनारे बैठकर बातचीत कर रही थी। तभी अचानक अशोक उठ खड़ा हुआ और नहर में छलांग लगा दिया। बेटे को बचाने के लिए मां कल्पना देवी की चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर को नहर में उतारा। लेकिन अशोक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम नहर में बोट उतार कर युवक की तलाश शुरु कर दी है। अशोक की मां कल्पना देवी ने बताया कि बहू के मायके जाने के बाद से अशोक मानसिक अवसाद से ग्रसित हो गया था। लेकिन वह नहर में कूद पड़ेगा, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था। कुछ अनहोनी न हो, इसलिए वह भी उसके पीछे-पीछे लक्ष्मीजोत नहर किनारे तक पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी