नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के 14 15 38 व 39 नंबर वार्डो के 70 वर्ष से अधिक उम्र के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:52 PM (IST)
नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित
नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के 14, 15, 38 व 39 नंबर वार्डो के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नि:शक्तों के लिए शनिवार को स्वामी जी क्लब में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के सहयोग से लीवर फाउंडेशन (कोलकाता) की पहल पर सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में यह शिविर आयोजित हुआ। इसमें 250 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। इस शिविर में सिलीगुड़ी नर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार अपने स्तर हरसंभव रूप में लोगों का टीकाकरण कराने के लिए तत्पर है व करवा रही है। मगर, इसमें केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। वह राज्य को पर्याप्त टीका नहीं दे रही है। इसीलिए टीकाकरण में समस्याएं भी हो रही हैं। इस शिविर में अन्य कई लोग सम्मिलित रहे।

--------------- जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के 14, 15, 38 व 39 नंबर वार्डो के 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो और 45 वर्ष से अधिक उम्र के नि:शक्तों के लिए शनिवार को स्वामी जी क्लब में नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के सहयोग से लीवर फाउंडेशन (कोलकाता) की पहल पर सिलीगुड़ी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में यह शिविर आयोजित हुआ। इसमें 250 लोगों को कोविड-19 टीका दिया गया। इस शिविर में सिलीगुड़ी नर निगम की प्रशासकीय समिति के चेयरमैन गौतम देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य सरकार अपने स्तर हरसंभव रूप में लोगों का टीकाकरण कराने के लिए तत्पर है व करवा रही है। मगर, इसमें केंद्र सरकार का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। वह राज्य को पर्याप्त टीका नहीं दे रही है। इसीलिए टीकाकरण में समस्याएं भी हो रही हैं। इस शिविर में अन्य कई लोग सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी