मुख्यमंत्री ने किया मेफेयर टी-रिसोर्ट का उद्घाटन

-पांच एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपये का निवेशचाय आधारित पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा जागरण संवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:35 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने किया मेफेयर टी-रिसोर्ट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने किया मेफेयर टी-रिसोर्ट का उद्घाटन

-पांच एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपये का निवेश,चाय आधारित पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट न्यू चामटा चाय बगान स्थित मेफेयर ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा स्थापित फाइव स्टार होटल 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। उन्होंने कर्सियांग से वर्चुअली इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' की प्रबंध निदेशक पूजा राय तथा मेफेयर होटल्स एंड रिसोर्ट के उपाध्यक्ष विनोद बराल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बनर्जी ने उद्घाटन किए जाने के मौके पर कहा कि चाय बगान अंतर्गत मेफेयर ग्रुप द्वारा स्थापित 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' टी-टूरिज्म के क्षेत्र में बहुत ही अच्छी पहल है। इसके माध्यम से इस क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के टी-टूरिज्म स्कीम के तहत स्थापित 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' के वर्चुअली उद्घाटन किए जाने के मौके पर 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' की प्रबंध निदेशक पूजा राय ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

मेफेयर ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप का सिलीगुड़ी में यह तीसरा फाइव स्टार होटल है। पांच एकड़ जमीन में फैले इस होटल में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। बताया गया कि इस क्षेत्र में मेफेयर ग्रुप का तीसरा होटल है। जिसमें 154 कमरे हैं।

----------------- -पांच एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपये का निवेश,चाय आधारित पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट न्यू चामटा चाय बगान स्थित मेफेयर ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा स्थापित फाइव स्टार होटल 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। उन्होंने कर्सियांग से वर्चुअली इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' की प्रबंध निदेशक पूजा राय तथा मेफेयर होटल्स एंड रिसोर्ट के उपाध्यक्ष विनोद बराल समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री बनर्जी ने उद्घाटन किए जाने के मौके पर कहा कि चाय बगान अंतर्गत मेफेयर ग्रुप द्वारा स्थापित 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' टी-टूरिज्म के क्षेत्र में बहुत ही अच्छी पहल है। इसके माध्यम से इस क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के टी-टूरिज्म स्कीम के तहत स्थापित 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' के वर्चुअली उद्घाटन किए जाने के मौके पर 'मेफेयर टी-रिसोर्ट' की प्रबंध निदेशक पूजा राय ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

मेफेयर ग्रुप ऑफ होटल्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रुप का सिलीगुड़ी में यह तीसरा फाइव स्टार होटल है। पांच एकड़ जमीन में फैले इस होटल में लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। बताया गया कि इस क्षेत्र में मेफेयर ग्रुप का तीसरा होटल है। जिसमें 154 कमरे हैं।

chat bot
आपका साथी