तेल टैंकर व डंपर में टक्कर, दोनो गाड़ियां आग के गोले में तब्दील

-चालक और खलासी की बाल-बाल बची जान -कई घंटों तक सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी सड़क बंद जागर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:46 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:46 PM (IST)
तेल टैंकर व डंपर में टक्कर, दोनो गाड़ियां आग के गोले में तब्दील
तेल टैंकर व डंपर में टक्कर, दोनो गाड़ियां आग के गोले में तब्दील

-चालक और खलासी की बाल-बाल बची जान

-कई घंटों तक सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी सड़क बंद

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के बंधुनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरुवार को ऑयल टैंकर और बालू लदे डंपर में आमने सामने टक्कर हो गई। उसके बाद दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए। देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इसमें तेल टैंकर का चालक व खलासी घायल हुआ है। टैंकर के तेल में लगी आग के कारण घंटों सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। दमकल के द्वारा जब आग पर काबू पाया गया तो आवागमन प्रारंभ किया गया। घटना के संबंध में एनजेपी थाना प्रभारी अनिवार्ण भट्टाचार्य ने बताया कि एनजेपी आइओसी से तेल भर कर टैंकर जलपाईगुड़ी की ओर जा रहा था तभी बंधुनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में सामने से आ रहे बालू भरे डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेल टैंकर में आग लग गई। तेल टैंकर के चालक गणेश राय के माथे पर चोटें आई है। जबकि खलासी के पांव में चोट लगी है। डंपर का चालक वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। उसके पुलिस दमकल की सहायता से आग पर काबू पाने में लगी गई। तेल टैंकर की उपर उठती तेज लपट और काले धुंएं को देखने के बाद दोनों तरफ की वाहनों को रोक दिया गया। घायल चालक गणेश राय ने कहा कि वह बच गया,उसे बचने की उम्मीद ही नहीं थी। जब सामने से डंपर टकराया तो एक बार लगा कि वह अब नहीं बचने वाला। संयोग रहा कि सिर्फ माथे पर चोट आयी है। समय पर गाड़ी से नीचे नहीं उतरता तो शायद ही खलासी के साथ हम बच पाते।

chat bot
आपका साथी