बारिश से क्षतिग्रस्त घर व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

संसू.मिरिक हिल तृणमूल कांग्रेस के रंगली रंगलियट ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष संजय सुब्बा के नेतृत्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:18 PM (IST)
बारिश से क्षतिग्रस्त घर व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
बारिश से क्षतिग्रस्त घर व भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

संसू.मिरिक: हिल तृणमूल कांग्रेस के रंगली रंगलियट ब्लाक कमेटी के अध्यक्ष संजय सुब्बा के नेतृत्व मे एक टोली ने सोमवार को तकदाह ग्लेनबर्न समष्टि के अन्तर्गत तकदाह नौ नम्बर , मानेडाडा बस्ती, ग्लेनबर्न चाय बगान और सिंगताम बस्ती मे विगत 18 और 19 अक्टूबर को हुई अनवरत बारिश से क्षतिग्रस्त स्थानों का जायजा लिया। ब्लाक अध्यक्ष सुब्बा ने खण्ड के प्रत्येक गांव बस्ती मे पैदल जाकर गांवो की हालत की भी सुध ली। दो दिन तक हुई बारिश ने इन क्षेत्र में अधिकांश गांव बस्ती में भूस्खलन से तबाही जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। गांव बस्ती के घरों को अब भी खतरा है। अध्यक्ष सुब्बाने बताया कि , ग्लेनबर्न चाय बगानके

सोनाम तामांग और दीपकंर तामांग के घर को भूस्खलन ने काफी क्षति पहुचायी है। दो घर किसी भी समय प्राकृतिक आपदा के शिकार हो सकते हैं इसी संभावना के मद्देनजर सम्बन्धित विभाग और सरकार को इस संबंध में ठोस पहल के लिए पत्राचार किए जाने की जानकारी सुब्बा ने दी है। उन्होने कहा कि खण्ड क्षेत्रमे अधिकतर गांव और बस्ती भूस्खलन और भूधंसान से प्रभावित है। लोग डरी सहमी स्थिति में हैं। स्थानीय प्रभावित लोग अन्यत्र जगह पडोसी के घर मे आश्रय लेने को मजबूर हैं। एैसी परिस्थिति मे ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों की मदद करना मानवता का धर्म होने की धारणा व्यक्त करते हुए क्षेत्र के जितने भी प्रभावित जगह है वहाँ पर भूस्खलन की रोकथाम करने और पीड़ितों को सहयोग करने के लिए पार्टी कीओर से आश्वस्त किया है। सुब्बा के साथ पार्टी के श्रमिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष बिकास सुब्बा, तकदाह - टिस्टा भेल्ली के तदर्थ कमेटी सचिव- मनोज लामा , आर आर ब्लक श्रमिक संगठन के अध्यक्ष जीवन भट्टराई लगायत अन्य उपस्थित थे।

(फोटो -2 तकदाह ग्लेनबर्न समष्टि के भूस्खलन प्रभावित गांवबस्ती का भ्रमण करते

-हिल तृकां पार्टी के रंगली रंगलियट ब्लाक कमेटी अध्यक्ष संजय सुब्बा)

---------

बंदरों का उत्पात, उठा ले जाते कपड़े व खाद्यान्न

संसू.मिरिक: मिरिक के शहरी क्षेत्र में बन्दरों का उत्पात जारी है। यहाँ के कृष्णनगर , मिरिक बजार मे नजदीक के जंगल से बन्दर शहर मे घुस जाते हैं । जहाँ लोगो के कपड़ा ,खाद्यान्न और अन्य सामग्री चोरी कर ले जाते है । बन्दरो के कारण घरों को खुला रखना लोग उचित नही समझते हैं। लोगों को बन्दरों के उत्पात से समस्या उत्पन्न हो रही है।

(फोटो -3 मिरिक के कृष्णनगर क्षेत्र में घूमते बन्दर)

chat bot
आपका साथी