मिठाई कारोबारियों ने बनाया संगठन

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी शहर के मिठाई कारोबारियों ने सिलीगुड़ी स्वीट्स ऑनर एसोसिएश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:10 AM (IST)
मिठाई कारोबारियों ने बनाया संगठन
मिठाई कारोबारियों ने बनाया संगठन

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के मिठाई कारोबारियों ने सिलीगुड़ी स्वीट्स ऑनर एसोसिएशन का गठन किया है। जिसमें फिलहाल पचास सदस्य है। ये जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के तहत दी गई। इस मौके पर सहसचिव संजीव घोष और विजय धर ने बताया कि कई तथ्यों को ध्यान में रखकर इस एसोसिएशन का गठन किया गया है। कई बार हम मिठाई वालों को अपनी बात एक-दूसरे तक पहुंचाने की आवश्यकता पड़ती है। वहीं कई गतिविधियों को भी मूर्त रूप दिया जाता है। किंतु हमारी कोई एसोसिएशन नहीं थी। ऐसे में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखकर उक्त एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस समय इसमें पचास सदस्य हैं। सिलीगुड़ी शहर में लगभग दो सौ मिठाई की दुकानें है। हमारा प्रयास है कि हम सभी एक साथ इस मंच के माध्यम से जुड़ जाए और एक-दूसरे से अपनी बातों को साझा कर पाएं। -------------

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : शहर के मिठाई कारोबारियों ने सिलीगुड़ी स्वीट्स ऑनर एसोसिएशन का गठन किया है। जिसमें फिलहाल पचास सदस्य है। ये जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के तहत दी गई। इस मौके पर सहसचिव संजीव घोष और विजय धर ने बताया कि कई तथ्यों को ध्यान में रखकर इस एसोसिएशन का गठन किया गया है। कई बार हम मिठाई वालों को अपनी बात एक-दूसरे तक पहुंचाने की आवश्यकता पड़ती है। वहीं कई गतिविधियों को भी मूर्त रूप दिया जाता है। किंतु हमारी कोई एसोसिएशन नहीं थी। ऐसे में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखकर उक्त एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस समय इसमें पचास सदस्य हैं। सिलीगुड़ी शहर में लगभग दो सौ मिठाई की दुकानें है। हमारा प्रयास है कि हम सभी एक साथ इस मंच के माध्यम से जुड़ जाए और एक-दूसरे से अपनी बातों को साझा कर पाएं।

chat bot
आपका साथी