चिकित्सकीय परामर्श देगा सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन

-जारी किया हेल्प-लाइन नंबर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजन ले सकते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:53 PM (IST)
चिकित्सकीय परामर्श देगा सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन
चिकित्सकीय परामर्श देगा सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन

-जारी किया हेल्प-लाइन नंबर, होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के परिजन ले सकते हैं चिकित्सकीय सलाह

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों में फैल रहा है, इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अलावा गैरसरकारी संगठनों द्वारा भी कोरोना पीड़ितों का दिल खोलकर सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में होम आइसोलेशन में रहे रहे कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की ओर से एक हेल्प-लाइन नंबर चालू किया गया है। आर्गेनाइजेशन के सदस्य अभिजीत मजुमदार ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज के परिवार को भावनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। उन्होंने कहा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (977 222 7487) जारी किया गया हैं। जो सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान अलग-अलग डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यदि किसी मरीज को कोई समस्या रहेगा, तो मरीज के परिजन फोन कर डॉक्टर से फोन चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज का मानसिक स्वास्थ्य बना रहे इसके लिए भी संगठन ने विशेष पहल की हैं। इसके लिए संगठन के तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर (0353-2535959) जारी किया गया हैं, शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

वे मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक फील्ड अस्पताल बनाने की भी कोशिश कर रहे हैं। जहा वे लगभग 25 बेड होंगे। ताकि हर संभव जरूरतमंद कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके। सिलीगुड़ी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अलावा सिलीगुड़ी व आसपास के अन्य गैरसरकारी व सामाजिक संगठनों द्वारा महामारी के इस दौर में सेवामूलक कार्य किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी